विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 12, 2023

अदार पूनावाला ने लंदन में खरीदा आलीशान घर, कई अरबों में है कीमत

इस लेनदेन को लंदन में इस साल घर का सबसे महंगा सौदा माना जा रहा है. इस इमारत का अधिग्रहण सीरम इंस्टिट्यूट की ब्रिटिश अनुषंगी सीरम लाइफ साइंसेज करेगी. यह पांच-मंजिली इमारत 1920 के दशक की बनी है. 

Read Time: 3 mins
अदार पूनावाला ने लंदन में खरीदा आलीशान घर, कई अरबों में है कीमत
सूत्रों ने कहा कि पूनावाला परिवार का ब्रिटेन में बसने का कोई इरादा नहीं है. (फाइल)
लंदन:

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने लंदन में अरबों रुपये खर्च कर एक आलीशान इमारत खरीदी है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि पूनावाला का लंदन में बसने का कोई इरादा नहीं है. पूनावाला ने लंदन के बीच में स्थित करीब 13.8 करोड़ पाउंड (1,444.4 करोड़ रुपये) मूल्य की इमारत खरीदी है. ब्रिटिश समाचारपत्र ‘द फाइनेंशियल टाइम्स' में मंगलवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक, पूनावाला परिवार ने करीब 25 हजार वर्ग फुट में फैले मेफेयर मैंशन की खरीद का एक करार किया है. यह इमारत लंदन के हाइड पार्क के पास स्थित है. 

इस लेनदेन को लंदन में इस साल घर का सबसे महंगा सौदा माना जा रहा है. इस इमारत का अधिग्रहण सीरम इंस्टिट्यूट की ब्रिटिश अनुषंगी सीरम लाइफ साइंसेज करेगी. यह पांच-मंजिली इमारत 1920 के दशक की बनी है. 

समाचारपत्र ने सूत्रों के हवाले से कहा कि पूनावाला परिवार का ब्रिटेन में बसने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन यह आलीशान इमारत कंपनी और परिवार के लिए ब्रिटिश बेस के रूप में काम करेगी. 

कोविशील्‍ड के उत्‍पादन से मिली शोहरत 

कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए विकसित टीके कोविशील्ड का व्यापक स्तर पर उत्पादन कर सीरम इंस्टिट्यूट ने दुनियाभर में काफी शोहरत बटोरी थी. 

साइरस पूनावाला के पुत्र हैं अदार पूनावाला 

अदार पूनावाला सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के संस्थापक साइरस पूनावाला के पुत्र हैं. अदार पूनावाला 2001 में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से जुड़े और 2011 में कंपनी के संचालन का पूर्ण नियंत्रण हासिल करने के साथ सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ बन गए. 

ये भी पढ़ें :

* एसआईआई ने कोवोवैक्स टीके की 50 से 60 लाख खुराक का उत्पादन किया: अदार पूनावाला
* Exclusive: "चीन से कह रहे हैं हमारा बूस्‍टर डोज लें",NDTV से SII के सीईओ अदार पूनावाला
* चीन में कोविड केसों का बढ़ना चिंताजनक, लेकिन भारतीयों को घबराने की ज़रूरत नहीं : अदार पूनावाला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
मां छिनी, बेटी छिनी, बहू छिनी... हे भगवान! हाथरस में उजड़ गए संसार
अदार पूनावाला ने लंदन में खरीदा आलीशान घर, कई अरबों में है कीमत
राजभर के विधायक बेदी राम ने पेपर लीक मामले में गिरफ्तारी की खबरों को बताया अफवाह, कहा- 'ये फंसाने की साजिश'
Next Article
राजभर के विधायक बेदी राम ने पेपर लीक मामले में गिरफ्तारी की खबरों को बताया अफवाह, कहा- 'ये फंसाने की साजिश'
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;