विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2023

मुंबई की 'ग्रीन' दिवाली : अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने 100% रिन्यूएबल बिजली की दी सप्लाई

12 नवंबर दिवाली की सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने अपने ग्राहकों को इलेक्ट्रिसिटी की जरूरतों को सोलर और विंड पावर जैसे क्लीन एनर्जी सोर्स के जरिए पूरा किया.

मुंबई की 'ग्रीन' दिवाली : अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने 100% रिन्यूएबल बिजली की दी सप्लाई
मुंबई:

दीयों और रोशनी का त्योहार दिवाली (Diwali 2023) बुराई पर अच्छाई, अज्ञान पर ज्ञान और अंधेरे पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है. एक ऐसे दौर में जब वायु प्रदूषण पूरे देश में चिंता का विषय बना हुआ है, अदाणी इलेक्ट्रिसिटी (Adani Electricity Mumbai Limited) ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो ग्रीन एनर्जी (Green Energy) की तरफ उठाया गया एक अच्छा और मजबूत कदम है. दिवाली के दिन अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने 4 घंटे के लिए मुंबई में अपने कस्टमर्स को पूरी तरह रिन्यूएबल एनर्जी (Renewable Electricity) से पावर सप्लाई की. 

अदाणी ग्रुप ने प्रेस रिलीज के जरिए बताया कि इतिहास में ऐसा पहली बार ऐसा हुआ है. मुंबई के 30 लाख घरों और अन्य प्रतिष्ठानों (जिसमें 1.2 करोड़ मुंबईकर रहते हैं) को पूरी तरह क्लीन रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स से सप्लाई किया गया. 12 नवंबर दिवाली की सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने अपने ग्राहकों को इलेक्ट्रिसिटी की जरूरतों को सोलर और विंड पावर जैसे क्लीन एनर्जी सोर्स के जरिए पूरा किया.

अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने बताया कि साल 2023 में हम अपने ग्राहकों की मांग का 38% बिजली की जरूरत को रिन्यूएबल सोर्सेज से पूरा किया है. 2027 तक इस सप्लाई को 60% तक ले जाने के अपने लक्ष्य के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. रिन्यूएबल एनर्जी का फायदा उठाकर हम अपने शहर के कार्बन फुटप्रिंट को कम करने की तरफ एक बड़ा कदम भी उठा रहे हैं.

अदाणी इलेक्ट्रिसिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर कंदर्प पटेल (Kandarp Patel) ने बताया, "रिन्यूएबल एनर्जी से 100% सप्लाई की उपलब्धि मुंबई के एनर्जी ट्रांजिशन में पहला और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. ये दर्शाता है कि रिन्यूएबल एनर्जी, मुंबई को बेहतर दरों पर विश्वसनीय और टिकाऊ बिजली मुहैया करा सकती है. मुंबई को रिन्युएबल एनर्जी से रोशन करके हम न सिर्फ रोशनी का त्योहार मना रहे हैं, बल्कि एक बेहतर और स्थायी भविष्य का त्योहार भी मना रहे हैं."

उन्होंने आगे कहा, "हमें इस अभूतपूर्व खबर को उन सभी मुंबईकरों के साथ शेयर करते हुए खुशी हो रही है, जो इस ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा रहे हैं."

बता दें, अदानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड, अदाणी ग्रुप (Adani Group)का हिस्सा है. ये बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन और खुदरा बिजली वितरण का एक इंटिग्रेटेड बिजनेस है. अदाणी इलेक्ट्रिसिटी भारत में सबसे बड़े और सबसे कुशल बिजली वितरण नेटवर्क का संचालन करती है. ये 400 वर्ग किमी में फैले 3 मिलियन से ज्यादा उपभोक्ताओं को सेवा मुहैया कराती है. अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई और इसके उपनगरों में 99.99% विश्वसनीयता के साथ लगभग 2,000 मेगावाट बिजली की मांग को पूरा करता है.


ये भी पढ़ें:-

Adani Enterprises Q2 Results: मुनाफा 333 करोड़, 22,517 करोड़ रुपये की आय

अदाणी पोर्ट्स ने 48% ग्रोथ के साथ अक्टूबर में रिकॉर्ड कार्गो वॉल्यूम किया हासिल

अदाणी ग्रीन एनर्जी का लक्ष्य वित्त वर्ष 24 तक परिचालन क्षमता 11 गीगावॉट तक बढ़ाना

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com