विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2022

हरियाणा: खट्टर सरकार पर बरसे भूपेंद्र हुड्डा, कहा- आदमपुर उपचुनाव से शुरू होगी हार की उलटी गिनती

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने कहा, ‘‘ लोग अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाने के लिए उत्साहित हैं और हर मोर्चे पर विफल सरकार की हार की उलटी गिनती आदमपुर से शुरू होगी.’’

हरियाणा: खट्टर सरकार पर बरसे भूपेंद्र हुड्डा, कहा- आदमपुर उपचुनाव से शुरू होगी हार की उलटी गिनती
हुड्डा ने आरोप लगाया कि खट्टर सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है. (फाइल फोटो)
आदमपुर (हरियाणा):

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने रविवार को दावा किया कि हरियाणा में भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और आदमपुर विधानसभा उपचुनाव (Adampur Assembly by-election) में कांग्रेस की जीत के साथ उसकी हार की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी. हुड्डा ने कहा, ‘‘केवल आदमपुर ही नहीं पूरे हरियाणा में लोग कांग्रेस को उम्मीद की नजर से देख रहे हैं.'' कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली राज्य सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है और आज बेरोजगारी तथा महंगाई अपने चरम पर है. उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा में अपराध, भ्रष्टाचार और मादक पदार्थों का खतरा बढ़ गया है. 

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने कहा, ‘‘ लोग अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाने के लिए उत्साहित हैं और हर मोर्चे पर विफल सरकार की हार की उलटी गिनती आदमपुर से शुरू होगी.''

पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई के विधायक पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने के चलते आदमपुर सीट खाली हुई है. हिसार जिले की इस सीट पर तीन नवंबर को मतदान होगा. 

कांग्रेस ने इस सीट से दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश को मैदान में उतारा है जबकि सत्तारूढ़ भाजपा ने कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को टिकट दिया है. 

हुड्डा ने कहा कि इस सरकार की नीतियों से समाज के सभी वर्ग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. 

उन्होंने कहा कि भाजपा नेता अब कह रहे हैं कि आदमपुर में बहुत विकास होगा. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘सवाल यह है कि अगर भाजपा सरकार आदमपुर का विकास करना चाहती थी, तो उन्हें ऐसा करने से आठ साल तक किसने रोका था। इस दौरान उन्होंने आदमपुर को पूरी तरह नजरअंदाज किया.''

ये भी पढ़ें :

* फरीदाबाद : नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
* गुरुग्राम में पूर्व सैन्य अधिकारी के घर से 15 लाख का कीमती सामान चोरी, दिल्ली गया था परिवार
* VIDEO : ...जब 8 मिनट के भाषण में हरियाणा के मंत्री को गृह मंत्री अमित शाह ने 4 बार टोका

हरियाणा : पंचायत चुनाव में शराब न बंटे इसलिए युवाओं ने गांव में शुरू किया रात्रि गश्त

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com