विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2021

नसीरुद्दीन शाह ने भारत में "तालिबान का जश्न मनाने वालों" को दिया ये मैसेज

नसीरुद्दीन शाह ने अफगानिस्तान में तालिबानी शासन का जश्न मनाने वाले मुसलमानों के एक धड़े को चेताया है कि क्या वे पुरानी बर्बरता के साथ ही रहना चाहते हैं या अपने धर्म में सुधार चाहते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि हिन्दुस्तान में इस्लाम हमेशा से दुनियाभरल के इस्लाम से अलग रहा है.

नसीरुद्दीन शाह ने भारत में "तालिबान का जश्न मनाने वालों" को दिया ये मैसेज
फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने भारत में तालिबान के लिए जश्न मनाने वालों को वीडियो के जरिए संदेश दिया है.
नई दिल्ली:

दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता में वापसी का जश्न मना रहे भारतीय मुसलमानों के एक वर्ग" की निंदा करते हुए इसे खतरनाक बताया है. नसीरुद्दीन शाह ने सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता में वापसी पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय है, लेकिन भारतीय मुसलमानों के कुछ वर्गों द्वारा बर्बर लोगों का जश्न कम खतरनाक नहीं है. 71 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि जो लोग तालिबान के पुनरुत्थान की खुशी मना रहे हैं, उन्हें खुद से सवाल करना चाहिए कि क्या वे अपने धर्म में सुधार करना चाहते हैं या पुरानी बर्बरता के साथ रहना चाहते हैं.

उन्होंने "हिंदुस्तानी इस्लाम" और जो दुनिया के अन्य हिस्सों में प्रचलित है, के बीच अंतर भी किया. नसीरुद्दीन शाह ने ये भी कहा कि मैं हिन्दुस्तानी मुसलमान हूं. जैसा कि मिर्जा गालिब कह गए हैं, मेरा रिश्ता अल्लाह मियां से बेहद बेतकल्लुफ है, मुझे सियासी मजहब की जरूरत नहीं. हिन्दुस्तान में इस्लाम हमेशा से दुनियाभर के इस्लाम से अलग रहा है. खुदा ऐसा वक्त ना लाए कि वह इतना बदल जाए कि उसे हम पहचान भी न सकें. देश भर में सरकारी बलों को हराने के बाद तालिबान ने 15 अगस्त को अफगानिस्तान पर नियंत्रण कर लिया, जिसने दुनिया को आश्चर्यचकित कर दिया.

संयुक्त राज्य अमेरिका पर 11 सितंबर, 2001 के हमलों की साजिश रचने वाले अल कायदा के आतंकियों मेजबानी करने वाले संगठन को अमेरिकी नेतृत्व वाली सेनाओं द्वारा दो दशक पहले उखाड़ फेंका गया था. तालिबान नेताओं ने दावा किया है कि इस बार वे मानवाधिकारों का सम्मान करेंगे और देश की जमीन का इंस्तेमाल आतंकवादियों को नहीं करने देंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com