विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2023

सीने में दर्द की शिकायत के बाद एक्टर अन्नू कपूर सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती

हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुशांत वट्टल की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.

सीने में दर्द की शिकायत के बाद एक्टर अन्नू कपूर सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती
अन्‍नू कपूर को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्‍पताल में भर्ती कराया गया
नई दिल्‍ली:

Annu Kapoor admitted in Hospital: फिल्म अभिनेता अन्नू कपूर को सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 66 वर्षीय अन्‍नू को गुरुवार सुबह छाती में दर्द की शिकायत हुई, इसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया. हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुशांत वट्टल की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, अन्‍नू की तबियत स्थिर है और सुधार रहा रहा है.  बहुमुखी प्रतिभा के धनी अन्नू की पहचान एक्टर के अलावा बेहतरीन सिंगर, डायरेक्टर, रेडियो जॉकी और टीवी होस्ट के तौर पर भी है. टीवी शो 'अंताक्षरी' को भी वे होस्‍ट कर चुके हैं. 

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com