विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2022

"अकाउंट हैक हो गया था...", मुस्लिम विरोधी ट्वीट्स को 'लाइक' करने के बाद कैफे चेन Chaayos की सफाई

चायोस के संस्थापक नितिन सलूजा ने कहा कि कंपनी का ट्विटर अकाउंट "लगभग आधे घंटे तक हैक किया गया था और उस समय कुछ आपत्तिजनक ट्वीट पसंद किए गए थे."

"अकाउंट हैक हो गया था...", मुस्लिम विरोधी ट्वीट्स को 'लाइक' करने के बाद कैफे चेन Chaayos की सफाई
पूरे प्रकरण पर कंपनी की प्रतिक्रिया से कई लोग संतुष्ट नहीं दिखे.
नई दिल्ली:

कैफे चेन चायोस ने गुरुवार को माफी मांगी और कहा कि उसका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था. ये प्रतिक्रिया उस वक्त आई जब मुस्लिम विरोधी तीन ट्वीट्स को लाइक करने की वजह पूरी कंपनी की फजीहत हो रही थी.

चायोस के संस्थापक नितिन सलूजा ने कहा कि कंपनी का ट्विटर अकाउंट "लगभग आधे घंटे तक हैक किया गया था और उस समय कुछ आपत्तिजनक ट्वीट पसंद किए गए थे."

कैफे चेन ने पहले भी माफी मांगी थी और कहा था कि वह घटना की जांच कर रही है. कई ट्विटर यूजर्स चायोस के ऑफिशिल अकाउंट द्वारा मुस्लिमों को लक्षित करने वाले तीन ट्वीट्स के लाइक किए जाने से नाराज थे. 

हालांकि, पूरे प्रकरण पर कंपनी की प्रतिक्रिया से कई लोग संतुष्ट नहीं दिखे. लोगों के मन में ये सवाल था कि कोई भी केवल तीन आपत्तिजनक ट्वीट्स को ही क्यों पसंद करेगा यदि उन्होंने अकाउंट हैक की है तो. गौरतलब है कि 2012 में स्थापित, चायोस ने भारतीय शहरों में कैफे की एक चाय-फॉरवर्ड लाइन को बढ़ावा दिया है, जो कैफे कॉफी डे और स्टारबक्स से प्रतिस्पर्धा कर रहा है. 

यह भी पढ़ें  -
-- सुप्रीम कोर्ट ने तीस्ता सीतलवाड़ को दी बड़ी राहत, काफी बहस के बाद दी जमानत
--
 पत्नी ने शराब के लिए नहीं दिए पैसे, गुस्साए पति ने कुएं में फेंक दी एक साल की बेटी

VIDEO:हरियाणा में सामने आया सरकारी नौकरी में भर्ती घोटाला, जानिए किस पर लगा आरोप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com