दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना और सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच खींचतान अक्सर चलती ही रहती हैं. अब सूत्रों के मुताबिक खबर ये आ रही है कि एलजी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को जल्द मीटिंग का समय देने से इनकार कर दिया है. आपको बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सोमवार को ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गवर्नेंस संबंधित मुद्दों पर मीटिंग करने के लिए आमंत्रित किया था.
इसके तुरंत बाद अरविंद केजरीवाल ने आमंत्रण स्वीकार कर आज बैठक के लिए समय मांगा था. लेकिन उपराज्यपाल के दफ्तर ने तुरंत अपॉइंटमेंट देने से मना किया है, और कहा एलजी के पास शुक्रवार शाम 4 बजे से पहले मिलने का समय नहीं है. अक्सर आप पार्टी दिल्ली के एलजी पर निशाना साधती रहती है. ऐसे में इस नए मामले से एक बार फिर एलजी और दिल्ली सीएम के बीच तनातनी बढ़ती दिख रही है.
ये भी पढ़ें : श्रद्धा वालकर केस : आफताब की हिरासत 14 दिन बढ़ी, पढ़ाई के लिए मांगीं कानून की किताबें
ये भी पढ़ें : हनी ट्रैप में फंसाकर कोकीन की तस्करी, 28 करोड़ की कोकीन के साथ आरोपी मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं