विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2025

हिंदू पंचांग से शनिवार को पूरा हो रहा राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का एक साल, पहली वर्षगांठ पर होगा भव्य आयोजन

कल यानी 11 जनवरी को हिंदी तिथि के अनुसार भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा हो रहा है, पिछले साल 22 जनवरी को हुई थी प्राण प्रतिष्ठा

हिंदू पंचांग से शनिवार को पूरा हो रहा राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का एक साल, पहली वर्षगांठ पर होगा भव्य आयोजन
अयोध्या में श्रीराम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर होने वाले आयोजन की तैयारियां चल रही हैं.
अयोध्या:

अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. कल यानी 11 जनवरी को हिंदी तिथि के अनुसार भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा हो रहा है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव मनाने की तैयारी कर रहा है. हिंदी तिथि के अनुसार पौष शुक्ल द्वादशी 22 जनवरी 2024 को भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हुआ था. इस बार 11 जनवरी को पौष शुक्ल द्वादशी तिथि पड़ रही है. इसलिए इस तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत 11 जनवरी को होगी और समापन 13 जनवरी को होगा. 

शनिवार, 11 जनवरी को सुबह करीब 10:00 बजे बालक श्रीराम के अभिषेक से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीराम के अभिषेक कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम की तैयारी का जायजा आईजी जोन प्रवीण कुमार और कमिश्नर गौरव दयाल ने ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय के साथ लिया. उन्होंने राम जन्मभूमि मंदिर परिसर सहित अंगद टीला का निरीक्षण किया. प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में अंगद टीला में आयोजित कार्यक्रम में रामलला के दर्शन करने आए श्रद्धालु भी शामिल होंगे. इसके लिए ट्रस्ट ने अंगद टीला से निकास द्वार का निर्माण किया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

श्रद्धालु 11 जनवरी को जब राम जन्मभूमि मंदिर में श्रीराम लला के दर्शन कर लेंगे तो उनकी निकासी अंगद टीला से होगी. वहां एक बड़े पंडाल का निर्माण किया गया है. इस पंडाल में पांच हजार श्रद्धालुओं की बैठने की व्यवस्था की गई है. 

इस आयोजन में देश की प्रख्यात भजन गायिका अनुराधा पौडवाल और उनकी पुत्री कविता पौडवाल, मालिनी अवस्थी का भजन गायन होगा. कवि कुमार विश्वास भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. ट्रस्ट ने 11 जनवरी से अंगद टीला में भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी की है.

(अयोध्या से प्रमोद श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com