विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2012

सीडी विवाद को लेकर अभिषेक मनु सिंघवी ने दिया इस्तीफा

सीडी विवाद को लेकर अभिषेक मनु सिंघवी ने दिया इस्तीफा
एक सेक्स सीडी को लेकर आरोपों से घिरने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कानून एवं न्याय से जुड़ी संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष पद सहित पार्टी प्रवक्ता पद से भी इस्तीफा दे दिया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने कथित सीडी विवाद के मद्देनजर सोमवार को पार्टी के प्रवक्ता और संसद की एक स्थायी समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।

सिंघवी ने एक बयान जारी कर कहा, "मैंने विधि, न्याय, कार्मिक व शिकायत सम्बंधी संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही इस बारे में मैंने कांग्रेस अध्यक्ष को भी सूचित कर दिया है।" उन्होंने कहा, "मैंने मीडिया को भी सम्बोधित नहीं करने का फैसला किया है।"

सिंघवी ने कहा, "मैंने ऐसा सिर्फ इसलिए किया है कि मनगढ़ंत सीडी को लेकर संसद की कार्यवाही में बाधा न पड़े। चूंकि मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं, इसलिए मैं कोई ऐसा विषय नहीं बनना चाहता जिससे पार्टी को परेशानी हो। मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद और झूठे हैं।" उन्होंने कहा, "ऐसा कुछ है ही नहीं क्योंकि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है। यह पूरी तरह कल्पना पर आधारित, जानबूझकर किया गया कार्य और सनसनी फैलाने वाला कृत्य है।"

सिंघवी ने खुद से सम्बंधित इस विवादास्पद सीडी को इंटरनेट पर जारी होने के बाद शनिवार को आरोप लगाया था कि न्यायालय के आदेश के बावजूद निहित स्वार्थों के चलते सनसनी फैलाने के लिए एक संगठित गिरोह द्वारा सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने 13 अप्रैल को पारित एक आदेश में आजतक, हेडलाइंस टुडे और इंडिया टुडे समूह को उस सीडी की सामग्रियों का प्रसार करने से रोक दिया था, जो कथित रूप से सिंघवी के पूर्व वाहन चालक द्वारा तैयार की गई है। इस सीडी में सिंघवी को आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीडी विवाद, अभिषेक मनु सिंघवी, Abhishek Manu Singhvi, इस्तीफा, CD Scandal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com