विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2012

टीवी बहस में हिस्सा लेने को कांग्रेस के पैनल में लौटे सिंघवी

टीवी बहस में हिस्सा लेने को कांग्रेस के पैनल में लौटे सिंघवी
नई दिल्ली: अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के पूर्व प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी को कांग्रेस ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पार्टी का विचार रखने के लिए पैनल में फिर से शामिल कर लिया है। एक सीडी विवाद में फंसने के बाद उन्होंने प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया था।

कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा, ‘उन्हें उन नेताओं के पैनल में लाया गया है जो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बहस में हिस्सा लेते हैं।

सिंघवी ने अप्रैल में पार्टी प्रवक्ता पद और कार्मिक, लोक शिकायत एवं कानून और न्याय मामलों की संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

इसके बाद खबरिया चैनलों पर बहस में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस की ओर से अधिकृत नेताओं की सूची से उन्हें हटा दिया गया था।

टेलीविजन चैनलों पर बहस में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस ने केन्द्रीय मंत्रियों, पार्टी प्रवक्ताओं और सांसदों सहित कुछ नेताओं को नामित किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Abhishek Manu Singhvi, TV Debate, टीवी बहस, कांग्रेस का पैनल, अभिषेक मनु सिंघवी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com