विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2023

पश्चिम बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है केंद्र : अभिषेक बनर्जी

अभिषेक ने एक रैली में कहा, ‘‘लोग यहां जानते हैं कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने राज्य को दी जाने वाली निधि किस तरह रोक दी है. वह बदले की भावना से ऐसा कर रही है, क्योंकि पार्टी 2021 में विधानसभा चुनाव नहीं जीत सकी.’’

पश्चिम बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है केंद्र : अभिषेक बनर्जी
अभिषेक बनर्जी ने एक रैली के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. (फाइल)
केशपुर (प.बंगाल):

तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने पश्चिम बंगाल में केंद्रीय टीम भेजने के मुद्दे पर शनिवार को केंद्र सरकार की आलोचना की और कहा कि राज्य सरकार को बदनाम करने के प्रयास किए जा रहे हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उसके सामने घुटने नहीं टेके. उन्होंने राज्य के भाजपा नेताओं को 'बंगाल विरोधी' करार दिया और कहा कि उन्होंने राज्य में 'धन नहीं आने देने' में भूमिका निभाई है. 

अभिषेक ने एक रैली में कहा, ‘‘लोग यहां जानते हैं कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने राज्य को दी जाने वाली निधि किस तरह रोक दी है. वह बदले की भावना से ऐसा कर रही है, क्योंकि पार्टी 2021 में विधानसभा चुनाव नहीं जीत सकी.''

उन्होंने कहा कि तृणमूल नेतृत्व 'भ्रष्ट' भाजपा शासन के सामने कभी आत्मसमर्पण नहीं करेगा. 

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव ने कहा, ‘‘ममता बनर्जी ने कभी भी इन बेईमान भाजपा नेताओं के सामने अपना सिर नहीं झुकाया है, और वह ऐसा कभी नहीं करेंगी. उन्हें लोगों का प्यार और स्नेह प्राप्त है, तथा वे भाजपा के अन्याय का जवाब देंगे.''

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा नेता केंद्रीय टीम भेज रहे हैं... हालांकि, उन्हें धोखाधड़ी का एक भी मामला नहीं मिला. टीम राज्य के लोगों को बदनाम करने के लिए भेजी गईं.''

अभिषेक ने कहा कि भाजपा की बंगाल इकाई के नेता भी केंद्र का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा, 'इन बंगाल विरोधी नेताओं का हमारे राज्य में कोई स्थान नहीं है.'

ये भी पढ़ें :

* कोटा में NEET एग्जाम की तैयारी कर रहे बंगाल के छात्र की हॉस्टल की छठी मंजिल से गिरकर मौत
* परेश रावल को हाईकोर्ट ने बंगाली समुदाय पर टिप्पणी के मामले में सोमवार तक राहत दी
* झारखंड : हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की पेशी के नोटिस पर स्थगन लगाया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com