विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2012

उड़ीसा के अपहृत विधायक ने सीएम को भेजा खत

भुवनेश्वर: उड़ीसा के विधायक झीना हिकाका के अपहरण के बाद बाद नक्सलियों ने मीडिया को भेजे एक खत में कहा है कि मीडिया को विधायक की रिहाई के लिए मध्यस्थ की भूमिका निभानी चाहिए।

तेलगू में लिखे खत में नक्सलियों ने लिखा है कि उनके खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन ग्रीन हंट को तुरंत बंद कर दिया जाए और उड़ीसा की जेलों में बंद 66 राजनैतिक बंदियों को रिहा कर दिया जाए। नक्सलियों ने उनके इलाके की सभी पुलिस चौकियों को बंद करने की मांग के साथ कहा है कि जल्द से जल्द उस 14 सूत्रीय समझौते को लागू किया जाए जो मल्लिकागिरी के कलेक्टर की रिहाई के पहले तय किया गया था।

नक्सलियों ने अपने खत में यह भी लिखा है कि अगर सरकार ने इस मामले में कोई भी चालाकी करने की कोशिश की तो बीजेडी विधायक झीना हिकाका की हत्या भी की जा सकती है। इससे पहले विधायक झीना हिकाका ने माओवादियों की कैद से राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को लिखी चिट्ठी में कहा कि वह सुरक्षित हैं लेकिन उनकी रिहाई जल्द सुनिश्चित की जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kidnapped Odisha MLA, Odisha MLA Writes To CM, उड़ीसा के विधायक का अपहरण, उड़ीसा के एमएलए ने लिखा मुख्यमंत्री को खत, Jhinn Hikaka, झीना हिकाका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com