
हरियाणा पंचायत चुनाव के नतीजे रविवार को घोषित किए गए, जिसमें बीजेपी, आम आदमी पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के उम्मीदवारों ने राज्य में जिला परिषदों की कई सीटों पर जीत दर्ज की. पंचायत चुनावों में आम आदमी पार्टी ने पहली बार जिला परिषद का चुनाव लड़ा और दूसरे नंबर पर आई है. आम आदमी पार्टी के हरियाणा इंचार्ज और राज्यसभा के सांसद सुशील गुप्ता ने एनडीटीवी से बात की है.
हरियाणा इंचार्ज और राज्यसभा के सांसद सुशील गुप्ता ने कहा, "यह वोट दिखाता है कि हरियाणा की जनता बदलाव चाहती है. यह वोट सत्ताधारी बीजेपी के खिलाफ है. बता दें कि पार्टी के एक नेता के अनुसार, सत्तारूढ़ भाजपा ने अंबाला, यमुनानगर और गुरुग्राम सहित सात जिलों में जिला परिषद की 102 में से 22 सीटों पर जीत हासिल की. हालांकि, पार्टी को पंचकूला में झटका लगा, जहां उसे जिला परिषदों की 10 सीटें गंवानी पड़ीं.
‘आप' पंचायत चुनावों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में कामयाब रही और उसने सिरसा, अंबाला, यमुनानगर और जींद सहित कुछ जिलों में जिला परिषद की 15 सीटों पर जीत दर्ज की है. ‘आप' ने जिला परिषद की लगभग 100 सीटों पर चुनाव लड़ा था.
ये भी पढ़ें:-
IIT खड़गपुर के छात्र की मौत के मामले में HC का कड़ा रुख, प्रबंधन से रैगिंग को लेकर मांगा जवाब
हैदराबाद के होस्टल में छात्र पर हमले का वीडियो वायरल, 12 आरोपियों में से 8 हिरासत में
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं