विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2022

तमिलनाडु: 7 मेडिकल स्‍टूडेंट निलंबित, वायरल वीडियो में रैगिंग के दौरान कथित यौन उत्‍पीड़न मामले में कार्रवाई

वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज में हुई घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया था.

तमिलनाडु: 7 मेडिकल स्‍टूडेंट निलंबित, वायरल वीडियो में रैगिंग के दौरान कथित यौन उत्‍पीड़न मामले में कार्रवाई
सीएमसी वेल्लोर ने पुलिस से रैगिंग की घटना की जांच करने को कहा है.
चेन्नई:

तमिलनाडु के वेल्लोर में रैगिंग के दौरान कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में सात मेडिकल छात्रों को एक कॉलेज से निलंबित कर दिया गया है. वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज में हुई घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया था.

क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी) वेल्लोर की तरफ से सूचना दिए जाने के बाद पुलिस घटना की जांच कर रही है.

सीएमसी अधिकारियों ने कहा कि वीडियो पुराना लग रहा है, फिर भी उन्होंने सात सीनियर मेडिकल छात्रों को निलंबित कर दिया है.
पुलिस का कहना है कि सीएमसी अधिकारियों ने उन्हें घटना के बारे में एक गुमनाम शिकायत दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: