विज्ञापन

संजीव अरोड़ा की सीट से अरविंद केजरीवाल नहीं जाएंगे राज्यसभा: AAP सूत्र

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बाद इस बात की चर्चा थी कि अरविंद केजरीवाल पंजाब से राज्यसभा में जा सकते हैं.

संजीव अरोड़ा की सीट से अरविंद केजरीवाल नहीं जाएंगे राज्यसभा: AAP सूत्र
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने मीडिया में चल रहे उन खबरों को गलत बताया है जिसमें यह दावा किया जा रहा था कि अरविंद केजरीवाल राज्यसभा जा सकते हैं. लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद इस बात की चर्चा थी कि अरविंद केजरीवाल संजीव अरोड़ा की सीट से राज्यसभा जा सकते हैं. हालांकि आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने ऐसी किसी भी संभावना से इनकार किया है. 

लुधियाना वेस्ट सीट से चुनाव लड़ेंगे संजीव अरोड़ा 

लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को अपना उम्मीदवार बनाया है. ये सीट आप विधायक गुरप्रीत गोगी के निधन के बाद खाली हुई है. संजीव अरोड़ा को विधानसभा चुनाव में उतारे जाने के बाद पंजाब में एक राज्यसभा सीट खाली हो जाएगी. इसलिए कयास लगा जा रहे थे कि संजीव अरोड़ा की जगह खाली होने वाली राज्यसभा सीट से अरविंद केजरीवाल राज्य सभा जा सकते हैं. हालांकि उपचुनाव की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है.

प्रताप सिंह बाजवा ने केजरीवाल को लेकर किया था दावा

पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया था कि केजरीवाल पंजाब के रास्ते राज्यसभा जा सकते हैं. चंडीगढ़ में मंगलवार को मीडिया से बातचीत करने के दौरान कांग्रेस विधायक ने दावा किया था क‍ि केजरीवाल पंजाब से राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा की जगह पर राज्यसभा जा सकते हैं. भाजपा और अन्य दलों का दावा है कि केजरीवाल दिल्ली चुनाव में हारने के बाद पंजाब की कमान अपने हाथों में लेना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: - 

मैं रामलीला मैदान हूं... अन्‍ना, केजरीवाल और अब रेखा, सबका वक्‍त बदलते मैंने देखा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: