विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2023

दिल्ली में ‘लचर’ कानून-व्यवस्था को लेकर उपराज्यपाल आवास का घेराव करेगी ‘आप’

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना की निंदा करते हुए इसे 'शर्मनाक' बताया और कहा कि दोषियों को 'कड़ी से कड़ी सजा' मिलनी चाहिए.

दिल्ली में ‘लचर’ कानून-व्यवस्था को लेकर उपराज्यपाल आवास का घेराव करेगी ‘आप’

आम आदमी पार्टी (आप) राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था की ''लचर'' स्थिति के विरोध में सोमवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना के आवास का घेराव करेगी. ‘आप' के विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि शहर में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने एक घटना की पृष्ठभूमि में यह टिप्पणी की है. बाहरी दिल्ली में रविवार को हुई एक घटना में एक कार ने 20 वर्षीय युवती की स्कूटी को टक्कर मार दी और फिर युवती को सुल्तानपुरी से कंझावला तक चार किलोमीटर घसीटती हुई ले गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

पाठक ने ट्वीट किया, “देश की राजधानी क्राइम सिटी बन चुकी है. दिल्ली में हमारी बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है और एलजी साहब क़ानून व्यवस्था की ज़िम्मेदारी छोड़कर राजनीति कर रहे हैं. आज दोपहर दो बजे दिल्ली वाले लचर क़ानून व्यवस्था के ख़िलाफ़ एलजी हाउस का घेराव करेंगे.'' मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना की निंदा करते हुए इसे 'शर्मनाक' बताया और कहा कि दोषियों को 'कड़ी से कड़ी सजा' मिलनी चाहिए.

उन्होंने ट्वीट किया, “कंझावला में हमारी बहन के साथ जो हुआ, वह बेहद शर्मनाक है. मैं उम्मीद करता हूं कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाएगी.” पुलिस ने कहा कि महिला की मौत के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मारी जिसमें आरोपी सवार थे.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com