विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2016

घरेलू हिंसा मामला: आप विधायक मनोज कुमार दिल्‍ली महिला आयोग के समक्ष हुए पेश

घरेलू हिंसा मामला: आप विधायक मनोज कुमार दिल्‍ली महिला आयोग के समक्ष हुए पेश
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मनोज कुमार उनके खिलाफ दर्ज घरेलू हिंसा के कथित मामले में सोमवार को दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) में पेश हुए।

आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बताया कि कोंडली के विधायक की पत्नी ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद उनके खिलाफ समन जारी किया गया।

मालीवाल ने कहा, ''हमने विधायक को आयोग के सामने पेश होने के लिए समन जारी किया था और सोमवार को वह पेश हुए। उनकी पत्नी को भी बुलाया गया था। सोमवार को पहली बैठक थी।''

उन्होंने कहा, '' डीसीडब्ल्यू आम आदमी और विधायक के बीच अंतर नहीं करता और यही वजह है कि वह सोमवार को आयोग के सामने पेश हुए। कार्यवाही चल रही है। हम उनकी पत्नी को इंसाफ हासिल करने में मदद करेंगे।'' कुमार उन आप विधायकों में एक हैं जिनके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने आपराधिक मामले दर्ज किए हैं।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विधायक मनोज कुमार, आम आदमी पार्टी, आप, दिल्ली महिला आयोग, स्वाति मालीवाल, MLA Manoj Kumar, Aam Admi Party, AAP, Delhi Woman Commission, Swati Maliwal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com