
आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई से विधायक प्रोफेसर बलजिंदर कौर एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में उनके पति उन्हें सरेआम थप्पड़ जड़ते दिख रहे हैं. जानकारी अनुसार बलजिंदर कौर का अपने पति सुखराज सिंह बल के साथ विवाद चल रहा है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इसी विवाद के कारण ये घटना हुई है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो दो महीने पहले का बताया जा रहा है. वीडियो में एक घर दिख रहा है, जिसके द्वार पर कुछ लोगों की भीड़ लगी हुई है. इसी बीच सुखराज सिंह बल पहले घर के अंदर बहस करते हुए आता है और कुर्सी पर बैठ जाता है. फिर बलजिंदर कौर अंदर आती हैं और उन्हें गुस्से में कुछ बोलते दिखती हैं.
इसी बीच सुखराज सिंह बल उठते हैं और बलजिंदर को थप्पड़ जड़ देते हैं. हालांकि, इसके बाद वहां मौजूद लोग बीच बचाव के लिए आते हैं, और दोनों को अगल करते हैं. बता दें कि बठिंडा के तलवंडी साबो से विधायक बलजिंदर कौर राज्य इकाई के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं.
यह भी पढ़ें -
JMM प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के राज्यपाल से मांगा मिलने का समय, 4 बजे होगी मुलाकात
केरल विधानसभा में विवादास्पद विश्वविद्यालय कानून विधेयक पारित, UDF ने किया बहिष्कार
VIDEO: CM केजरीवाल ने कट्टर ईमानदार और कट्टर बेईमान पार्टी के बीच समझाया फर्क
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं