विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2019

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा, आम बजट करों से भरा हुआ, इसमें कुछ भी नहीं

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आम बजट को जनसामान्य, खासकर महिलाओं, युवाओं, किसानों और उद्यमियों की परेशानियों को बढ़ाने वाला बताते हुये कहा कि 'यह करों के भार से भरा हुआ बजट है'. संजय सिंह ने कहा, 'आम आदमी पर भार डालने की इस बजट से जो उम्मीद थी, वही सामने आया है.

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा, आम बजट करों से भरा हुआ, इसमें कुछ भी नहीं
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि बजट करों के भार से भरा हुआ बजट है.
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आम बजट को जनसामान्य, खासकर महिलाओं, युवाओं, किसानों और उद्यमियों की परेशानियों को बढ़ाने वाला बताते हुये कहा कि 'यह करों के भार से भरा हुआ बजट है'. संजय सिंह ने कहा, 'आम आदमी पर भार डालने की इस बजट से जो उम्मीद थी, वही सामने आया है. इसमें युवाओं के लिये रोजगार की कोई योजना नहीं है, ना ही माताओं, बहनों की सामाजिक सुरक्षा और किसानों की आय बढ़ाने की कोई योजना है. सिंह ने कहा कि बजट के माध्यम से सरकार ने कारोबारियों को भी करों के बोझ तले दबाने का काम किया है. इतना ही नहीं, बैंक से पैसा निकालना भी मंहगा कर दिया है. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर यह बजट देश के आम आदमी को, किसान, नौजवान, महिलाओं, बुजुर्गों और गरीबों सहित सभी वर्गों को निराश करता है. 

BSP प्रमुख मायावती बोलीं, मोदी सरकार का बजट धन्नासेठों के लिए, इससे तो...

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट लोकसभा में पेश किया. आप सांसद ने कहा कि कर्मचारियों को राहत की उम्मीद थी, बुजुर्गों को राहत उम्मीद थी. इतना ही नहीं सोना मंहगा कर सरकार ने बजट से माताओं-बहनों को भी निराश किया है. बजट ने हर वर्ग को किसी न किसी अतिरिक्त भार के तले दबा दिया है. सिंह ने ट्विटर पर भी बजट पर कहा, 'युवाओं के रोज़गार पर बजट ख़ामोश, किसान की आय दोगुना करने की तैयारी पर बजट ख़ामोश, व्यापारियों और कर्मचारियों को कर में राहत देने पर बजट ख़ामोश, कर का अतिरिक्त भार और सरकारी कंपनियों को बेचने की तैयारी करने वाला बजट है. फिर भी आप सब रहिये ख़ामोश'. (इनपुट-भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com