
आप नेता संजय सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा है कि जिस तरह की टिप्पणी बीजेपी कर रही है वह शर्मनाक है. पाकिस्तान के प्रोपेगंडा से व्यथित होकर सीएम ने पीएम से अपील की, कि पीएम पाकिस्तान के मुंह पर तमाचा मारें, बेनकाब करें. इसके बावजूद बीजेपी ने कोई सकारात्मक टिप्पणी नहीं की बल्कि गृह मंत्री ने कहा राजनीति न करें?
संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि क्या पीएम को सेल्यूट करना राजनीति है? उन्होंने कहा कि रविशंकर प्रसाद जी से पूछना चाहता हूं कि क्या पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब करने की अपील करना दुर्भाग्यपूर्ण है? उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक में हमने आपको समर्थन किया.
उन्होंने कहा कि अभी शहीदों की चिताएं ठंडी भी नहीं हुईं और बीजेपी की राजनीति शुरू हो गई. यूपी में पोस्टर लग गए, मनोहर पर्रिकर का अभिनंदन हो रहा है. हम इस मामले में पीएम पर कोई शक नहीं कर रहे. पाकिस्तान के इस झूठ को कैसे बेनकाब करना है यह वे तय करें.
संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि क्या पीएम को सेल्यूट करना राजनीति है? उन्होंने कहा कि रविशंकर प्रसाद जी से पूछना चाहता हूं कि क्या पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब करने की अपील करना दुर्भाग्यपूर्ण है? उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक में हमने आपको समर्थन किया.
उन्होंने कहा कि अभी शहीदों की चिताएं ठंडी भी नहीं हुईं और बीजेपी की राजनीति शुरू हो गई. यूपी में पोस्टर लग गए, मनोहर पर्रिकर का अभिनंदन हो रहा है. हम इस मामले में पीएम पर कोई शक नहीं कर रहे. पाकिस्तान के इस झूठ को कैसे बेनकाब करना है यह वे तय करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आम आदमी पार्टी, संजय सिंह, दिल्ली, बीजेपी, रविशंकर प्रसाद, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, सर्जिकल स्ट्राइक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, AAP, Sanjay Singh, Delhi, BJP, Ravishankar Prasad, Rajnath Singh, Surgical Strike, PM Narendra Modi