विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2023

आबकारी नीति मामले में AAP नेता मनीष सिसोदिया की कोर्ट में पेशी आज

राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लिया हैै.

आबकारी नीति मामले में AAP नेता मनीष सिसोदिया की कोर्ट में पेशी आज
आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)

दिल्ली आबकारी नीति मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लिया है. मनीष सिसोदिया को 1 जून को पेश होने के लिए समन जारी किया था. ऐसे में आप नेता को आज कोर्ट में पेश किया जाना है. इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट की तरफ से भी मनीष सिसोदिया तब बड़ा झटका लगा था, जब उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दी गई थी.

दिल्ली हाई कोर्ट ने शहर की आबकारी नीति से जुड़े उस मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया को मंगलवार को यह कहते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया था कि उपमुख्यमंत्री तथा आबकारी मंत्री के पद पर रहने के कारण वह एक ‘‘हाई प्रोफाइल'' व्यक्ति हैं जो गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं. अदालत ने कहा कि चूंकि कथित घोटाले के वक्त सिसोदिया ‘‘उच्च पद पर आसीन'' थे तो वह यह नहीं कह सकते कि इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं थी.

हाई कोर्ट ने कहा कि उनकी पार्टी अब भी राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता में है तो 18 विभाग संभाल चुके सिसोदिया का अब भी प्रभाव है और चूंकि ज्यादातर गवाह सरकारी सेवक हैं तो उन्हें प्रभावित किए जाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. न्यायाधीश ने कहा था कि मामले के तथ्यों और परिस्थितियों के अनुरूप इस अदालत का मानना है कि याचिकाकर्ता जमानत का हकदार नहीं है.

ये भी पढ़ें : Delhi Murder Case : आरोपी साहिल की कोर्ट में पेशी आज, रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है पुलिस

ये भी पढ़ें : पहलवानों के विरोध प्रदर्शन पर चर्चा करने के लिए आज किसानों की महापंचायत : 10 प्‍वाइंट्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com