आम आदमी पार्टी (आप) के पश्चिम बंगाल प्रभारी संजय बसु ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी लोगों को उचित शिक्षा और स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के अधिकार के लिए लड़ेगी. बसु ने दक्षिण कोलकाता के गरफा में पार्टी के प्रदेश कार्यालय के उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से कहा कि ‘आप' बंगाल में किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी, जबकि अगले एक साल में जमीनी स्तर पर अपना आधार मजबूत करने पर काम करेगी.
उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल, हमारा गठबंधन करने का कोई इरादा नहीं है। हमारी पार्टी की वर्तमान में राज्य के 20 जिलों में ब्लॉक-स्तरीय इकाइयां हैं. हम अपने दम पर लड़ाई जारी रखेंगे और राज्य में अपनी राह खुद बनाएंगे. हम गठबंधन की राजनीति में विश्वास नहीं करते.''
‘आप' नेता ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी भाजपा ‘‘मुक्त'' भारत की शुरुआत करने का प्रयास करेगी.
बसु ने कहा, ‘‘आम जनता पहले ही आवश्यक वस्तुओं और ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी से बेहद परेशान है. ‘आप' केंद्र की जनविरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ अपनी लड़ाई तेज करेगी.''
ये भी पढ़ें:
* पंजाब : भगवंत मान के साथ तीखी नोकझोंक के बाद राज्यपाल ने विशेष विधानसभा सत्र को दी मंजूरी
* AAP ने BJP पर MCD में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप, कहा- कूड़ा उठाने के नाम पर हुआ 84 करोड़ का घपला
* "लगता है आप मुझसे बहुत ज्यादा नाराज हैं" पंजाब के राज्यपाल ने CM भगवंत मान को लिखी चिट्ठी
राघव चड्ढा ने पंजाब के राज्यपाल पर लगाया आरोप, बोले - "ऊपर से कॉल आया होगा..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं