
मंत्रालय ने नोटिस में कहा, आम आदमी पार्टी इस बाबत 16 मई तक विस्तृत जानकारी दे. (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मंत्रालय ने आप से विदेशों से मिल रहे चंदे का ब्यौरा देने को कहा है.
एफसीआरए के तहत आप को जारी नोटिस में जानकारी मांगी गई.
पार्टी ने इसे केंद्र सरकार का आप के प्रति भेदभावपूर्ण रवैया बताया है.
आप के एक नेता ने नोटिस मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि हाल ही में पंजाब सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान आप को मिले चंदे का पूरा ब्यौरा चुनाव आयोग के समक्ष पेश किया गया था. नोटिस में विदेशी दानदाताओं और अंशधारकों की सूची तथा उनके द्वारा दी गई राशि का ब्यौरा मांगा गया है.
पार्टी की दलील है कि सामान्य तौर पर एफसीआरए के तहत दानदाताओं के नाम और पैन नंबर की जानकारी मांगी जाती है. इसके अलावा पार्टी ने राजनीतिक दलों को दान देने वालों की सूची देना भी व्यवहारिक नहीं होने का हवाला देते हुए इसे केंद्र सरकार का आप के प्रति भेदभावपूर्ण रवैया बताया है.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं