विज्ञापन
This Article is From May 05, 2017

गृह मंत्रालय ने 'आप' को भेजा नोटिस, कहा- विदेश से मिलने वाले चंदे का दीजिए ब्यौरा

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) से विदेशों से मिल रहे चंदे का ब्यौरा देने को कहा है.

गृह मंत्रालय ने 'आप' को भेजा नोटिस, कहा- विदेश से मिलने वाले चंदे का दीजिए ब्यौरा
मंत्रालय ने नोटिस में कहा, आम आदमी पार्टी इस बाबत 16 मई तक विस्तृत जानकारी दे. (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मंत्रालय ने आप से विदेशों से मिल रहे चंदे का ब्यौरा देने को कहा है.
एफसीआरए के तहत आप को जारी नोटिस में जानकारी मांगी गई.
पार्टी ने इसे केंद्र सरकार का आप के प्रति भेदभावपूर्ण रवैया बताया है.
नई दिल्‍ली: दिल्ली सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नोटिस भेजा है. इसमें आप को विदेशों से मिल रहे चंदे की डिटेल मांगी गई है. मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को विदेशी सहायता नियमन कानून 2010 (एफसीआरए) के तहत आप को जारी नोटिस में पार्टी को विभिन्न देशों से मिले चंदे की जानकारी मांगी गई है. सूत्रों के अनुसार, नोटिस में मंत्रालय द्वारा पार्टी को इस बाबत विस्तृत जानकारी देने के लिए 16 मई तक का समय दिया गया है.

आप के एक नेता ने नोटिस मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि हाल ही में पंजाब सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान आप को मिले चंदे का पूरा ब्यौरा चुनाव आयोग के समक्ष पेश किया गया था. नोटिस में विदेशी दानदाताओं और अंशधारकों की सूची तथा उनके द्वारा दी गई राशि का ब्यौरा मांगा गया है.

पार्टी की दलील है कि सामान्य तौर पर एफसीआरए के तहत दानदाताओं के नाम और पैन नंबर की जानकारी मांगी जाती है. इसके अलावा पार्टी ने राजनीतिक दलों को दान देने वालों की सूची देना भी व्यवहारिक नहीं होने का हवाला देते हुए इसे केंद्र सरकार का आप के प्रति भेदभावपूर्ण रवैया बताया है.

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com