विज्ञापन
This Article is From May 07, 2023

मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिला चिकित्सालय के दरवाजे के बाहर एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया

गनीमत है कि नवजात बच्ची और प्रसूता फिलहाल सुरक्षित हैं. वीडियो में अस्पताल परिसर में डॉक्टर और नर्सें घूमते देखे जा सकते हैं.

मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिला चिकित्सालय के दरवाजे के बाहर एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया
मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिला चिकित्सालय के दरवाजे के बाहर एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया. (सांकेतिक फोटो)

मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिला चिकित्सालय के दरवाजे के बाहर एक प्रसूता ने बिना किसी डॉक्टर की मदद से एक बच्ची को जन्म दिया. महिला शिवपुरी जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर खतौरा पंचायत की रहने वाली है. उनके पति अरुण परिहार ने कहा कि उसकी पत्नी वालाबाई को आज सुबह से ही प्रसव पीड़ा हो रही थी. मैंने जननी एक्सप्रेस को बुलाया, लेकिन वो देरी से पहुंची, अस्पताल के दरवाजे पर भी ना स्ट्रेचर मिला, ना वॉर्ड ब्वॉय. जिसके बाद दर्द से तड़पते हुए वालाबाई ने बच्ची को जन्म दे दिया,

अरुण परिहार ने कहा कि कई लोग वहां खड़े थे, वीडियो भी बनाए. बाद में जब भीड़ बढ़ गई, तब अस्पताल कर्मियों ने मेरी पत्नी और नवजात बच्ची को स्ट्रेचर पर लेकर के अस्पताल में भर्ती कराया, गनीमत है कि नवजात बच्ची और प्रसूता फिलहाल सुरक्षित हैं. वीडियो में अस्पताल परिसर में डॉक्टर और नर्सें घूमते देखे जा सकते हैं, लेकिन किसी ने गर्भवती महिला की मदद नहीं की. पति का आरोप है कि अस्पताल स्टॉफ की लापरवाही से यह हुआ है.

यह भी पढ़ें-
UP निकाय चुनाव : दूसरे चरण में एक नगर पंचायत अध्यक्ष समेत 77 पदों के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता दीपक जोशी कांग्रेस में शामिल हुए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com