
- इंदौर के एयरपोर्ट रोड स्थित शिक्षक नगर में एक अनियंत्रित ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी.
- हादसे के बाद घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया. इंदौर के बांठिया अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई.
- ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे हादसे के कारणों की पूछताछ की जा रही है.
Indore Truck Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जहां पर एक अनियंत्रित ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी. इस दौरान कई लोग भी ट्रक की चपेट में आ गए. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हुए हैं. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार और अफरातफरी मच गई. अचानक से हुए इस घटनाक्रम के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साए लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया. वहीं ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे हादसे को लेकर पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा इंदौर के एयरपोर्ट रोड स्थित शिक्षक नगर में हुआ. अनियंत्रित ट्रक ने कुछ वाहनों को टक्कर मारते हुए लोगों पर चढ़ा दिया. यह हादसा अंकित होटल से गीतांजलि अस्पताल के बीच हुआ.
इंदौर में बड़ा हादसा..
— NDTV India (@ndtvindia) September 15, 2025
अनियंत्रित ट्रक ने कई गाड़ियों को कुचला, गुस्साई भीड़ ने लगाई आग.#MadhyaPradesh pic.twitter.com/XW50Cmw8Dj
बेकाबू ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह ने बताया कि एरोड्रम रोड पर एक बेकाबू ट्रक ने कुछ गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिसके बाद ट्रक में आग लग गई.
सिंह ने बताया कि ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
बांठिया अस्पताल के बाहर लगी भीड़
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल में पहुंचाया. इंदौर के बांठिया अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई.
हादसे के बाद लोग नाराज, ट्रक में लगाई आग
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोग भड़क उठे और उन्होंने ट्रक को आग लगा दी. ट्रक से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठती देखी गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं