विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2023

"व्यक्तिगत क्षति": PM मोदी ने प्रकाश सिंह बादल के निधन पर शोक जताया

प्रकाश सिंह बादल के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कई दशकों तक उनके साथ निकटता से बातचीत की है और उनसे बहुत कुछ सीखा है.

"व्यक्तिगत क्षति": PM मोदी ने प्रकाश सिंह बादल के निधन पर शोक जताया
प्रकाश सिंह बादल (95) का मंगलवार को निधन हो गया.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) के निधन पर शोक जताया और कहा कि उन्होंने ना सिर्फ पंजाब की प्रगति के लिए अथक प्रयास किये, बल्कि देश के विकास में भी बहुत योगदान दिया.

पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, 'प्रकाश सिंह बादल के निधन से अत्यंत दुखी हूं. वह भारतीय राजनीति के एक विशाल व्यक्तित्व और एक उल्लेखनीय राजनेता थे. उन्होंने हमारे राष्ट्र के विकास में बहुत योगदान दिया. उन्होंने पंजाब की प्रगति के लिए अथक प्रयास किया और महत्वपूर्ण समय के दौरान राज्य को नेतृत्व दिया.'

बादल के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कई दशकों तक उनके साथ निकटता से बातचीत की है और उनसे बहुत कुछ सीखा है.

उन्होंने कहा, 'मुझे हमारी कई बातचीत याद है, जिसमें उनकी बुद्धिमत्ता हमेशा स्पष्ट रूप से झलकती थी. उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना.'

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी शोक जताते हुए कहा कि प्रकाश सिंह बादल का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने कहा कि बादल का बेमिसाल राजनीतिक अनुभव सार्वजनिक जीवन में बहुत मददगार साबित हुआ.

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बादल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह माटी के लाल थे और हमेशा अपनी जड़ों से जुड़े रहे.

सिंह ने कहा, “प्रकाश सिंह बादल जी एक कद्दावर राजनेता थे जिन्होंने कई दशकों तक पंजाब की राजनीति में महत्वपर्ण भूमिका निभाई. अपने लंबे राजनीतिक और प्रशासनिक जीवन में, उन्होंने किसानों और हमारे समाज के अन्य कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए कई उल्लेखनीय योगदान दिए.”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट किया, 'प्रकाश सिंह बादल जी भारतीय राजनीति के कद्दावर नेता थे. यद्यपि हमारे बीच वैचारिक मतभेद थे, उन्होंने अपनी सरलता और कार्यकर्ताओं के प्रति वफादारी के चलते पंजाब के लोगों में बहुत सम्मान अर्जित किया था. कई बार मुख्यमंत्री रहे. उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.'

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष सरदार प्रकाश सिंह बादल जी के निधन का समाचार दुखद है. वह आजीवन भारत और पंजाब की राजनीति के एक कद्दावर नेता रहे. सुखबीर सिंह बादल समेत उनके सभी शोकाकुल परिजनों और समर्थकों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं."

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने उनके निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, 'वह एक बड़ी राजनीतिक हस्ती थे, जिनका पंजाब के विकास में बहुत योगदान है और इसे हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.'

पंजाब सीएम भगवंत मान ने दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया, "पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन का दुखद समाचार मिला... वाहेगुरु दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को दुख सहने की शक्ति दें..वाहेगुरु...वाहेगुरु"

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, 'बादल जी का जाना देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. देश की राजनीति में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. बादल जी से मेरे स्नेह पूर्ण संबंध रहे हैं, मुझे हमेशा ही उनसे स्नेह मिला है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को संबल दे.'

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी बादल के निधन पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल जी के निधन से काफी दुखी हूं. पंजाब ने एक महान दूरदर्शी नेता खो दिया है, जिन्होंने पंजाब के विकास में बहुत योगदान दिया. उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं.”

यूपी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने  जारी एक शोक सन्देश में कहा, ‘‘प्रकाश सिंह बादल एक वरिष्ठ एवं अनुभवी राजनेता थे. उन्होंने समाज के गरीब, कमजोर, शोषित और वंचित वर्गों के लिए जीवनपर्यन्त संघर्ष किया. पंजाब के मुख्यमंत्री तथा भारत सरकार के मंत्री के रूप में श्री बादल की सेवाओं को सदैव याद रखा जाएगा.''

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘‘देश के वरिष्ठ राजनेता एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल जी का निधन, अत्यंत दुखद! ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करें. भावभीनी श्रद्धांजलि.''

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, 'पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल जी के निधन की बेहद दुखद जानकारी मिली. वाहेगुरू जी उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. मेरी संवेदनाएं सुखबीर बादल जी एवं उनके पूरे परिवार के साथ हैं.'

जनता दल (यूनाइटेड ) के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह ने ट्वीट किया, 'देश के वयोवृद्ध राजनीतिज्ञ, शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल जी के निधन की खबर अत्यंत दुखद है. उनके निधन से देश ने एक संघर्षशील नेता खो दिया है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति और शोकाकुल परिजनों के लिए दुःख सहने की शक्ति की कामना करता हूं."

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने ट्वीट करके कहा, ‘‘काफी लम्बा सम्मानित राजनीतिक सफर तय करने वाले शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल जी के आज निधन हो जाने की ख़बर अति-दुःखद. उनके परिवार व समस्त अनुयाइयों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.''

गौरतलब है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल (95) का मंगलवार को निधन हो गया. वह मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. अस्पताल के अधिकारियों और पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि बादल को मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में करीब एक सप्ताह पहले सांस लेने में परेशानी होने की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था.

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि बादल ने रात करीब आठ बजे अंतिम सांस ली. उन्होंने बताया कि बादल अस्पताल की अति गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com