विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 08, 2023

उत्तर प्रदेश में बनेगा चंद्रशेखर आजाद के जीवन को समर्पित संग्रहालय

आजादी के नायक रहे चंद्रशेखर आजाद की 117वीं जयंती के अवसर पर उन्नाव के बदरका में लगने वाले मेले में पहुंचे पाठक ने शनिवार को उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

Read Time: 3 mins
उत्तर प्रदेश में बनेगा चंद्रशेखर आजाद के जीवन को समर्पित संग्रहालय
(फाइल फोटो)
उन्नाव:

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि उन्नाव के बदरका में शहीद चंद्रशेखर आजाद को समर्पित संग्रहालय बनाया जाएगा, ताकि लोग उनके जीवन से प्रेरणा लें.

आजादी के नायक रहे चंद्रशेखर आजाद की 117वीं जयंती के अवसर पर उन्नाव के बदरका में लगने वाले मेले में पहुंचे पाठक ने शनिवार को उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने चंद्रशेखर आजाद को नमन करते हुए कहा, “अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद ने भारत माता को आजाद कराने के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति देकर पूरी दुनिया को एक संदेश दिया था.”

पाठक ने कहा, “आज भारत के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व गुरु का दर्जा दिलाने का काम हो रहा है और वैश्विक पटल पर भारत तेजी से प्रगति कर रहा है.” उन्होंने कहा कि बदरका में आजाद को समर्पित संग्रहालय बनाया जाएगा, ताकि लोग उनके जीवन से प्रेरणा लें.

बाद में पाठक ने ट्वीट किया, “चंद्रशेखर आजाद अमर रहें. वीरता और साहस के पर्याय, अग्रणी स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की 117वीं जयंती के अवसर पर उनके पावन ग्राम बदरका (उन्नाव) में आयोजित उत्सव में शामिल हुआ.”

चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को हुआ था. बदरका उनके पिता पंडित सीताराम तिवारी का पैतृक गांव था. आजादी की लड़ाई लड़ते हुए चंद्रशेखर आजाद ने 27 फरवरी 1931 को प्रयागराज में एक मुठभेड़ में ब्रिटिश हुकूमत के तीन पुलिसकर्मियों को मार गिराया था और जब उनके पास आखिरी गोली बची थी तो उन्होंने खुद को गोली मार ली थी. 

पाठक ने चंद्रशेखर आजाद के जीवन से जुड़ी स्‍मृतियों को सहेजने पर जोर दिया. उन्होंने राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा' पर तंज कसते हुए इसे ‘कांग्रेस जोड़ो यात्रा' करार दिया. पाठक ने कहा कि कांग्रेस बुरी तरह से टूट चुकी है.

यह भी पढ़ें -
-- "पुरुष जिम्मेदारी नहीं लेते हैं...":जनसंख्या नियंत्रण पर नीतीश कुमार के बयान से मचा बवाल
-- देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या कम होकर 2,423 हुई, 163 नए मामले आए

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
ओम बिरला दूसरी बार बन सकते हैं लोकसभा स्पीकर, जानें राजनीति से लेकर उपलब्धियों तक सबकुछ
उत्तर प्रदेश में बनेगा चंद्रशेखर आजाद के जीवन को समर्पित संग्रहालय
NEET-PG प्रवेश परीक्षा स्थगित, कल होना था Exam, जल्द आएगी नई तारीख
Next Article
NEET-PG प्रवेश परीक्षा स्थगित, कल होना था Exam, जल्द आएगी नई तारीख
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;