बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि बिहार में जनसंख्या नियंत्रण में नहीं आएगी क्योंकि पुरुष जिम्मेदारी नहीं लेते हैं जबकि महिलाएं अशिक्षित हैं. उनकी इस टिप्पणी पर विपक्षी भाजपा ने उन्हें "अभद्र भाषा और राज्य की छवि खराब करने" के लिए फटकार लगाई. मुख्यमंत्री वैशाली में अपनी "समाधान यात्रा" के बीच एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे और यह उस दिन आया जब उनकी सरकार ने जाति आधारित जनगणना के पहले चरण की शुरुआत की.
नीतीश कुमार ने कहा, "महिलायें पढ़ लेंगी तभी प्रजनन दर घटेगी... अभी भी वही है. ... महिला पढ़ी रहती है तो उनको सब चीज का ज्ञान हो जाता है कि भाई कैसे हमको बचना है. अगर महिलाएं बेहतर शिक्षित होतीं या जागरूक होतीं तो उन्हें पता होता कि गर्भवती होने से खुद को कैसे बचाना है. पुरुष विचार करने के लिए तैयार नहीं हैं" उनके इस बयान से राज्य में सियासी बवाल मच गया है, बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा है कि उन्होंने बिहार की छवि खराब की है.
ये भी पढ़ें : आज सबसे बड़ा फर्क यह आया है कि.. : PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए बोले एस जयशंकर
ये भी पढ़ें : तेजस्वी यादव ने जमकर लगाए चौके-छक्के, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड के जोशीमठ को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुलाई अहम बैठक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं