विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2024

दिल्ली एयरपोर्ट पर फर्जी पायलट बन घूम रहा था शख्स, पुलिस ने पकड़ा

जांच में पता चला कि आरोपी ने साल 2020 में मुंबई से एक साल का एविएशन हॉस्पिटेलिटी कोर्स किया था. वो अपने परिवार को भी झूठ बोल रहा था कि वो पायलट है. 

दिल्ली एयरपोर्ट पर फर्जी पायलट बन घूम रहा था शख्स,  पुलिस ने पकड़ा
आरोपी ने अपने आपको सिंगापुर एयरलाइंस का पायलट बताया था.
नई दिल्ली:

दिल्ली हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने एक नकली पायलट को पकड़ा है, जो पायलट की यूनिफॉर्म पहनकर एयरपोर्ट पर घूम रहा था. जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ (CISF) ने आरोपी को पकड़कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया. ये घटना 25 अप्रैल की है. एयरपोर्ट स्काईवॉक के पास एक शख्स पायलट की यूनिफॉर्म में टहलता हुआ नजर आया. सीआईएसएफ को इस शख्स पर शक हुआ और उससे पूछताछ की गई. पूछताछ में पता चला कि वो पायलट नहीं है. सीआईएसएफ ने मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी और पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

यूपी का रहने वाला है आरोपी

आरोपी सिंगापुर एयरलाइंस का पायलट बनकर घूम रहा था. साथ ही उसने गले पर एक आईडी कार्ड भी लटकाया था. ताकि उसपर किसी को शक न हो सके. आरोपी की पहचान 24 साल के संगीत सिंह के तौर पर हुई है, जो कि गौतमबुद्धनगर का रहने वाला है.

जांच में पता चला कि आरोपी ने बिजनेस कार्ड मेकर एप पर जाकर सिंगापुर एयरलाइंस के पायलट का फर्जी आईडी कार्ड बनाया था. वहीं द्वारका इलाके से उसने पायलट की यूनिफॉर्म खरीदी थी. उसने 2020 में मुंबई से 1 साल का एविएशन हॉस्पिटेलिटी कोर्स किया था. वो अपने परिवार को भी झूठ बताता रहा कि वो पायलट है. 

ये भी पढ़ें- PHOTOS: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह जल्दी मतदान करने पहुंचे ये दिग्गज

Video :एक व्हीलचेयर और एक नाव : Paralympian Prachi Yadav के हौसले की कहानी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com