विज्ञापन
This Article is From May 25, 2022

मध्यप्रदेश में भिखारी ने 90 हजार में मोपेड खरीदकर पत्नी को किया गिफ्ट, चारों तरफ हैं प्यार के चर्चे

शहर में घाट वाले रास्तों पर संतोष ट्राइसाइकिल नहीं चढ़ा पाता था. पत्नी ने मोपेड खरीदने के लिए कहा. धीरे-धीरे रुपये इकट्‌ठा करने शुरू किए. इस तरह उसने 90 हजार रुपये इकट्‌ठा कर लिए.

मध्यप्रदेश में भिखारी ने 90 हजार में मोपेड खरीदकर पत्नी को किया गिफ्ट, चारों तरफ हैं प्यार के चर्चे
भिखारी ने अपनी पत्नी को मोपेड खरीदकर गिफ्ट किया.
मध्यप्रदेश:

दिव्यांग संतोष साहू छिंदवाड़ा की सड़कों पर भीख मांगता है. लेकिन इन दिनों पत्नी से प्यार के कारण वह चर्चा में है. ट्राइसाइकिल को धक्का लगाने में पत्नी को परेशानी आती थी, इसलिए उसने चार साल तक पाई-पाई जोड़कर 90 हजार रुपये इकट्‌ठा किए. इसके बाद शनिवार को इन पैसों से मोपेड खरीदी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जहां ये पसंद किया जा रहा है.

संतोष साहू और उसकी पत्नी मुन्नी अमरवाड़ा के रहने वाले हैं. संतोष दोनों पैरों से दिव्यांग है. छिंदवाड़ा बस स्टैंड पर रोजाना दोनों भीख मांगकर गुजारा करते हैं. उनके पास एक ट्राइसाइकिल भी है. इस पर संतोष बैठा रहता है और मुन्नीबाई ट्राइसाइकिल को धक्का लगाकर मंदिर और दरगाह तक जाकर भीख मांगते हैं. संतोष ने बताया कि रोजाना करीब 300 से 400 रुपये मिल जाते हैं. लोगों से दोनों टाइम का खाना भी मिल जाता है.

नौकरी जाने के बाद भिखारी बना ये शख्स, अब डिजिटल पेमेंट से भीख लेकर बटोर रहा है सुर्खियां

घाट वाले रास्तों पर आती थी परेशानी
शहर में घाट वाले रास्तों पर संतोष ट्राइसाइकिल नहीं चढ़ा पाता था. ऐसे में पत्नी ट्राइसाइकिल को धक्का लगाती थी. पति को ये बात बुरी लगती थी. पत्नी ने भी मोपेड खरीदने के लिए कहा. उसने चार साल पहले मोपेड खरीदने का मन बनाया. धीरे-धीरे रुपये इकट्‌ठा करने शुरू किए. इस तरह उसने 90 हजार रुपये इकट्‌ठा कर लिए.

इस भिखारी के सामने नही चलता छुट्टे न होना का बहाना, डिजिटल पेमेंट के जरिए लेता है भीख

पहले सुर्खियां बटोर चुका है डिजिटल भिखारी
इससे पहले छिंदवाड़ा की गलियों में बार कोड से पैसे लेने वाला भिखारी भी सुर्खियां बटोर चुका है. अब लोगों से पैसे मांगकर दोपहिया वाहन खरीदने वाला भिखारी दंपती सुर्खियां बटोर रहा है.

सड़क पर सिंगिग कर रहा भिखारी कोई और नहीं बॉलीवुड का टॉप सिंगर है, पहचान पाएंगे आप?

मध्य प्रदेश के भिखारी ने बीमार पत्नी के लिए खरीदी 90,000 रुपये की बाइक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com