विज्ञापन

गुजरात के मेहसाणा में निर्माण स्थल पर मिट्टी धंसने से 9 मजदूरों की मौत, PM ने जताया शोक

मेहसाणा में मिट्टी के ढेर से 9 शव निकाले गए, जबकि एक व्यक्ति को जिंदा निकाला गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना को 'अत्यंत दुखद' बताया.

गुजरात के मेहसाणा में निर्माण स्थल पर मिट्टी धंसने से 9 मजदूरों की मौत, PM ने जताया शोक
मेहसाणा में हादसा
मेहसाणा:

गुजरात के मेहसाणा जिले के कडी कस्बे के पास शनिवार को स्टेनलेस स्टील फैक्टरी के निर्माण के दौरान मिट्टी धंसने से दो महिलाओं समेत नौ मजदूरों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. कडी थाने के निरीक्षक प्रह्लाद सिंह वाघेला ने बताया कि घटना जसलपुर गांव में हुई, जहां मजदूरों ने एक टैंक के लिए 16 फुट गहरा गड्ढा खोदा था.

वाघेला ने बताया, “दमकल विभाग, पुलिस और मजदूरों की टीम ने करीब दो घंटे तक बचाव अभियान चलाया. मिट्टी के ढेर से 9 शव निकाले गए, जबकि एक व्यक्ति को जिंदा निकाला गया. मृतकों में से ज्यादातर दाहोद के थे, जबकि तीन राजस्थान के थे. उनकी उम्र 20-30 साल है.”

अधिकारी ने बताया कि वे ‘स्टीलीनॉक्स स्टेनलेस प्राइवेट लिमिटेड' की साइट पर निर्माण कार्य में लगे हुए थे. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ‘एक्स' पर जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना को 'अत्यंत दुखद' बताया.

प्रधानमंत्री ने कहा, “गुजरात के मेहसाणा में दीवार गिरने से हुई दुर्घटना अत्यंत दुखद है. इसमें (हादसे में) जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहन करने का संबल प्रदान करे. इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव सहायता में जुटा है."

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने ‘एक्स' पर एक संदेश में संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन ने घायलों के बचाव और त्वरित उपचार की प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं.


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
UP : खतरनाक मगरमच्छ को लोगों ने रस्सियों से बांधा, फिर करने लगे मस्ती; वीडियो भी बनाया
गुजरात के मेहसाणा में निर्माण स्थल पर मिट्टी धंसने से 9 मजदूरों की मौत, PM ने जताया शोक
'संगठित रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे, एकजुट रहकर कर सकेंगे राष्ट्र की सुरक्षा': CM योगी आदित्यनाथ
Next Article
'संगठित रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे, एकजुट रहकर कर सकेंगे राष्ट्र की सुरक्षा': CM योगी आदित्यनाथ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com