मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 852 नए मामले मिले. पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों में 79 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है. 1 जुलाई के बाद यह एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं. 1 जुलाई को, मुंबई में 978 मामले सामने आए थे औरदो मौतें हुईं थी. इस महीने के पहले दो दिनों को छोड़कर, मुंबई में प्रतिदिन 400 से अधिक कोरोनावायरस संक्रमण की सूचना मिली है. मंगलवार को रिपोर्ट किए गए 476 मामलों की तुलना में पिछले 24 घंटों में मामलों की संख्या लगभग 79 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) बुलेटिन में कहा गया है कि सक्रिय मामलों की संख्या 3,500 से से बढ़कर 3,545 तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में कुल 9,670 कोरोना टेस्ट हुए.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,847 मामले सामने आए और सात मरीजों की मौत हो गई.बुधवार को सामने आए नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,64,336 हो गयी और मृतकों का आंकड़ा 1,48,157 तक पहुंच गया है. महाराष्ट्र में इस समय कोविड-19 के 11,889 उपचाराधीन मरीज मौजूद हैं.
- बिहार में "फिर नीतीशे कुमार" मुख्यमंत्री : तेजस्वी यादव भी दोबारा बने डिप्टी CM
- BJP की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ सभी FIR दिल्ली ट्रांसफर होंगी : सुप्रीम कोर्ट
- नीतीश कुमार आठवीं बार बने CM, जानें, कब-कब बने थे बिहार के मुख्यमंत्री - यह है पूरी Timeline
Video : '2014 वाले को 24 में कोई कामयाबी होगी?'; तंज भरे लहजे में बोले नीतीश कुमार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं