नई दिल्ली:
दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने को लेकर सी-वोटर और हफ़िंग्टन पोस्ट ने एक सर्वे किया है। सर्वे के मुताबिक़, 81% दिल्लीवासी पूर्ण राज्य के पक्ष में हैं, जबकि 19 फ़ीसदी लोग इसके विरोध में हैं। बीजेपी भले ही जनमत संग्रह के ख़िलाफ़ हो, लेकिन सर्वे के मुताबिक़ 62% बीजेपी समर्थक भी इसके पक्ष में हैं।
आम आदमी पार्टी के 93% समर्थक पूर्ण राज्य के दर्जे के लिए जनमत संग्रह के पक्ष में हैं, जबकि एक फ़ीसदी लोग चाहते हैं कि दिल्ली पूर्ण राज्य तो बने, लेकिन इसके लिए जनमत संग्रह न हो। हाल ही में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए जनमत संग्रह की बात कही थी, जिसका बीजेपी और कांग्रेस ने विरोध किया था। वहीं, 85 प्रतिशत कांग्रेस समर्थक भी जनमत संग्रह के पक्ष में हैं।
आम आदमी पार्टी के 93% समर्थक पूर्ण राज्य के दर्जे के लिए जनमत संग्रह के पक्ष में हैं, जबकि एक फ़ीसदी लोग चाहते हैं कि दिल्ली पूर्ण राज्य तो बने, लेकिन इसके लिए जनमत संग्रह न हो। हाल ही में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए जनमत संग्रह की बात कही थी, जिसका बीजेपी और कांग्रेस ने विरोध किया था। वहीं, 85 प्रतिशत कांग्रेस समर्थक भी जनमत संग्रह के पक्ष में हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली, दिल्ली पूर्ण राज्य दर्जा, जनमत संग्रह, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, बीजेपी, दिल्लीवासी, Delhi, Delhi Full Statehood, Referendum On Delhi Full Statehood, Aam Aadmi Party, Congress, BJP