विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2013

असम के गोआलपाड़ा और धुबरी जिलों में आठ बम विस्फोट

गोपालपाड़ा: संदिग्ध उल्फा उग्रवादियों ने 90 मिनट के भीतर असम के गोआलपाड़ा और धुबरी जिलों में आठ आईईडी विस्फोट कर इन इलाकों को दहला दिया लेकिन तत्काल किसी के भी के हताहत होने की खबर नहीं है। ये विस्फोट एआईडीयूएफ विधायक तथा भीड़भाड़ वाले बाजारों को निशाना बनाकर किए गए थे।

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि उल्फा ने कुछ अन्य आतंकवादी समूहों के साथ गणतंत्र दिवस समारोहों के बहिष्कार का आह्वान किया था।

पहला विस्फोट गोआलपाड़ा जिले के जालेश्वर में ऑल इंडिया डेमोकेट्रिक यूनाइटेड फ्रंट के विधायक मोइनुद्दीन अहमद के रिहायशी परिसर को निशाना बनाकर किया गया।

लोगों ने एक संदिग्ध उग्रवादी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की जिसके बाद बताया जाता है कि उसकी मौत हो गई। लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल की गई तीन मोटरसाइकिलों को इलाके से जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि एक बम विधायक के घर में लगाया गया था और पुलिस का एक बम निरोधक दस्ता वहां पहुंच गया है।

एक दूसरा आईईडी विस्फोट जालेश्वर हाई स्कूल में हुआ।  गोआलपाड़ा जिले के मोरियाकिची बाजार, गौरनगर, पोराहिता और जामदार बाजार इलाकों में भी विस्फोट हुए।

धुबरी जिले में अरिकेता, सिराजकुटी तथा मितारतेरी इलाकों में विस्फोट हुए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोआलपाड़ा, धुबरी, बम विस्फोट, Bomb Blast In Assam, Ulfa, उल्फा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com