विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2020

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सामने आए 7340 नए मामले, एक्टिव केसों की संख्या ने बनाया रिकॉर्ड

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 96 मौत हुई है और अब तक कुल 7519 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले 44 हजार 456 है जो कि अब तक के सबसे ज़्यादा एक्टिव केस हैं.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सामने आए 7340 नए मामले, एक्टिव केसों की संख्या ने बनाया रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Update : राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 7340 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 7117 मरीज ठीक हुए और 96 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली के पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह करीब 15 फ़ीसदी है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या नई ऊंचाई पर पहुंच गई है. 

दिल्ली का रिकवरी रेट- 89.22%, एक्टिव मरीज़- 9.21%, डेथ रेट- 1.56% और पॉजिटिविटी रेट- 14.78% है.  पिछले 24 घंटे में 7340 नए केस सामने आए हैं. 

इसके साथ ही राजधानी में अब तक कुल मामले 4 लाख 82 हजार 170 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो यह आंकड़ा 7117 रहा है और अब तक दिल्ली कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 4 लाख 30 हजार 195 पहुंच गई है.

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 96 मौत हुई है और अब तक कुल 7519 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले 44 हजार 456 है जो कि अब तक के सबसे ज़्यादा एक्टिव केस हैं.

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 49 हजार 645 टेस्ट हुए हैं और अब तक हुए कुल 54,28,472 टेस्ट हो चुके हैं.

देश में कोरोना के मामले 87 लाख 73 हजार के पार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com