विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2023

वेस्ट बैंक में इजरायली ड्रोन हमले में 6 फिलिस्तीनियों की मौत, IDF ने कहा- ये सभी आतंकवादी थे

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि हमले में मारे गए छह युवक सुबह के शुरुआती घंटों में एक साथ बैठे थे, लेकिन शिविर के अन्य हिस्सों में छापेमारी कर रहे इजरायली बलों के साथ झड़प में शामिल नहीं थे. पास में रहने वाले एक निवासी इज्जलदीन असैली ने कहा, "हमने आवाज और चीख-पुकार सुनी, हमारा घर पास में ही है इसलिए हम देखने के लिए बाहर आए."

वेस्ट बैंक में इजरायली ड्रोन हमले में 6 फिलिस्तीनियों की मौत, IDF ने कहा- ये सभी आतंकवादी थे

फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि वेस्ट बैंक के तुल्करम शहर में इज़रायली हमले के दौरान ड्रोन हमले में छह फ़िलिस्तीनी मारे गए, जो गाजा में इज़रायल-हमास युद्ध की शुरुआत के बाद से बढ़ती हिंसा का नवीनतम उदाहरण है. इज़रायली सेना ने कहा कि उसकी सेना पर आतंकवादियों ने हमला किया, जिन्होंने आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान उन पर विस्फोटक उपकरण फेंके. इसमें कहा गया है कि हमलावरों पर इजरायली वायुसेना के विमान से हमला किया गया.
यह टकराव तुल्कर्म में नूर शम्स शरणार्थी शिविर में हुआ, जो वेस्ट बैंक के मुख्य क्रॉसिंग बिंदुओं में से एक पर एक फ्लैशप्वाइंट शहर है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि हमले में मारे गए छह युवक सुबह के शुरुआती घंटों में एक साथ बैठे थे, लेकिन शिविर के अन्य हिस्सों में छापेमारी कर रहे इजरायली बलों के साथ झड़प में शामिल नहीं थे. पास में रहने वाले एक निवासी इज्जलदीन असैली ने कहा, "हमने आवाज और चीख-पुकार सुनी, हमारा घर पास में ही है इसलिए हम देखने के लिए बाहर आए."

आधिकारिक फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी वफ़ा ने कहा कि युवकों की उम्र 17 से 29 साल के बीच थी. एजेंसी ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से कहा कि 24 साल के एक अन्य व्यक्ति की पिछले महीने झड़प में घायल होने के कारण मौत हो गई.
घटना पर इजरायली सेना की ओर से तत्काल कोई विस्तृत टिप्पणी उपलब्ध नहीं हो सकी है.

हमास बंदूकधारियों द्वारा इज़राइल पर 7 अक्टूबर के हमले से पहले 18 महीनों के दौरान वेस्ट बैंक पहले से ही दशकों में उच्चतम स्तर की अशांति का अनुभव कर रहा था, लेकिन इज़राइल ने गाजा पर जमीनी आक्रमण शुरू कर दिया है, जिससे टकराव तेजी से बढ़ गया है.

पिछले हफ्तों में इजरायली सैनिकों और बसने वालों के साथ झड़पों में सैकड़ों फिलिस्तीनी मारे गए हैं और सुरक्षा बलों ने हजारों गिरफ्तारियां की हैं, सैनिकों और फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों के बीच बार-बार टकराव हुआ है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com