मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,243 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,73,744 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में छह लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है. इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,624 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है.
दिल्ली में कोरोना के 2,683 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 5.09 प्रतिशत
उन्होंने कहा कि मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 814 और भोपाल में 1,334 नए मामले सामने आये. ये दोनों जिले इस बीमारी से प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित हैं. मध्यप्रदेश में वर्तमान में 56,294 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 10,552 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 9,06,826 लोग मात दे चुके हैं.
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 4,901 नये मरीज, 26 और रोगियों की मौत
अधिकारी ने बताया कि राज्य में मंगलवार को 1,59,967 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई और अब तक कुल 10,97,37,803 खुराक लोगों को दी जा चुकी हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर की पीक खत्म हो चुकी है : स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे | पढ़ें
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं