देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के हालात काबू में आते प्रतीत हो रहे हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 2,683 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही यहां सक्रमितों का कुल आंकड़ा 18,32,951 हो गया है. संक्रमण दर में भी सोमवार की तुलना में गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को जहां यह 6.20 थी तो वहीं मंगलवार को यह और कम होकर 5.09 प्रतिशत दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, महामारी से 27 और मरीजों की मौत हो गई जिसके साथ ही मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 25,892 हो गया है. दिल्ली में सोमवार को संक्रमण के 2,779 मामले सामने आए थे, 38 मरीजों की मौत हुई थी. पिछले 24 घंटे में यहां 4837 मरीज ठीक हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 17,90,511 लोग ठीक हो चुके हैं.
- 24 घंटे में आए 2683 केस, 5.09 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर
- सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 16,548 हुई
- 24 घंटे में 27 मरीजों की मौत, 25,892 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
- होम आइसोलेशन में 12,312 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.9 फीसदी
- रिकवरी दर 97.68 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 2683 केस, कुल आंकड़ा 18,32,951
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 4837 मरीज, कुल आंकड़ा 17,90,511
- 24 घंटे में हुए 52,736 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,49,55,296 (RTPCR टेस्ट 41,049 एंटीजन 11,687)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 37,116
- कोरोना डेथ रेट- 1.41 फीसदी
अगर पूरे देश की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,67,059 नए मामले दर्ज किए गए. एक दिन पहले की तुलना में कोरोना के मामलों में करीब 20 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को देश में कोरोना के 2.09 मामले सामने आए थे. वहीं देश में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 1,192 मौतें दर्ज की गईं. हालांकि मौतों के आंकड़े में केरल में हुई 638 मौतों का बैकलॉग भी जोड़ा गया है. देश में दैनिक मामलों के घटने और ठीक हो रहे मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते सक्रिय मामलों में भी कमी दर्ज की गई है. देश में सक्रिय मामले घटकर के 17,43,059 रह गए हैं.
अफवाह बनाम हकीकत: कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों में भी बढ़े ब्लड क्लोटिंग के मामले
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं