विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2015

दिल्ली : पांच साल की लड़की से 'छेड़छाड़' के आरोप में रिसर्च संस्था का अधिकारी गिरफ्तार

दिल्ली : पांच साल की लड़की से 'छेड़छाड़' के आरोप में रिसर्च संस्था का अधिकारी गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पांच साल की एक लड़की की मां ने वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के एक वरिष्ठ अधिकारी पर दक्षिणपूर्वी दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी क्षेत्र में एक सांस्कृतिक समारोह में उनकी बच्ची को अनुचित तरीके से छूने का आरोप लगाया, जिसके बाद उस अधिकारी को गिरफ्तार कल लिया गया है।

पुलिस ने आज कहा कि यह घटना गुरुवार शाम की है, जब अधिकारी विद्युत विहार इलाके के पास एक दुर्गा पूजा पंडाल में आयोजित एक सांस्कृतिक समारोह में शामिल होने गया था।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अधिकारी दूसरी लाइन में बैठा था, जबकि लड़की और उसकी मां पहली लाइन में थी। उन्होंने कहा, 'लड़की अचानक रोने लगी और जब उसकी मां ने उससे पूछा कि क्या हुआ, उसने कान में कुछ कहा। इसके बाद महिला ने पीछे देखा और आरोप लगाया कि अधिकारी ने उनकी बेटी को अनुचित तरीके से छुआ।'

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, छेड़छाड़, यौन उत्पीड़न, बच्ची से छेड़छाड़, वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद, सीएसआईआर, CSIR, Council Of Scientific And Industrial Research, Molestation, Child Molestation, Sexual Assault
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com