विज्ञापन
This Article is From May 17, 2021

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 5,921 नए मामले, 77 कोविड मरीजों की मौत

मध्य प्रदेश में यह लगातार आठवां दिन है जब संक्रमण के 10,000 से कम मामले आये हैं. इससे संकेत मिलते हैं कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू लगाने समेत उठाये गये अन्य कदमों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण में कमी आ रही है.

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 5,921 नए मामले, 77 कोविड मरीजों की मौत
Madhya Pradesh में तेजी से घट रहे हैं कोरोना के मामले
भोपाल:

मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,921 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,37,306 तक पहुंच गयी. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश में यह लगातार आठवां दिन है जब संक्रमण के 10,000 से कम मामले आये हैं. इससे संकेत मिलते हैं कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू लगाने समेत उठाये गये अन्य कदमों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण में कमी आ रही है.

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 77 और व्यक्तियों की मौत हुई है जबकि प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 7,069 हो गयी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 1307 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 657, ग्वालियर में 201, उज्जैन में 232 एवं जबलपुर में 421 नये मामले आये. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,37,306 संक्रमितों में से अब तक 6,41,254 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 88,983 मरीजों का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि सोमवार को कोविड-19 के 11,513 रोगी स्वस्थ हुए हैं.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 7,106 नए मामले सामने आए थे. जबकि 79 लोगों की मौत हुई थी. इससे संकेत मिलते हैं कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू लगाने सहित उठाये गये अन्य कदमों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण में कमी आ रही है. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 79 और व्यक्तियों की मौत हुई थी.

वहीं देश में कोरोना वायरस  के नए मामलों में पिछले कुछ दिनों से कमी देखी जा रही है. सोमवार को संक्रमण के नए मामलों की संख्या तीन लाख से नीचे आ गई है. 21 अप्रैल के बाद पहली बार 3 लाख से कम नए मामले दर्ज हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में 2,81,386 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं. इस दौरान, 4,106 मरीजों की घातक वायरस की वजह से मौत हुई है. चिंता का विषय यह है कि मौतों का आंकड़ा अब भी 4,000 के पार बना हुआ है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com