Coronavirus Lockdown: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus Lockdown) से बचाव के एहतियातन लॉकडाउन लगाया गया है. रेल, हवाई समेत अन्य सेवाओं के बंद होने के चलते 41 पाकिस्तानी नागरिक भारत में फंस गए थे. पाकिस्तान सरकार ने भारत से अपने नागरिकों की वतन वापसी का अनुरोध किया था. भारत ने इसे स्वीकार कर लिया था, जिसके बाद आज (गुरुवार) सभी नागरिक वाघा-अटारी बॉर्डर के रास्ते अपने मुल्क लौट गए.
बता दें कि पाकिस्तान उच्चायोग ने मंगलवार को यह अनुरोध किया था. विदेश मंत्रालय को लिखी चिट्ठी में पाकिस्तान उच्चायोग ने कहा था कि दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पाकिस्तान के करीब 41 नागरिक कोरोना और लॉकडाउन की वजह से फंसे हुए हैं. लॉकडाउन की वजह से इनको गाड़ियों में सड़क मार्ग से वाघा बॉर्डर तक भेजने की इजाजत दी जाए.
विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया था कि भारत ने पाकिस्तान के अनुरोध को स्वीकार लिया था और 16 तारीख यानी गुरुवार सुबह 8 बजे अलग-अलग जगहों से आठ अलग-अलग गाड़ियों से इन सभी को वाघा-अटारी बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान भेजा गया. हालांकि कोरोना संकट को देखते हुए भारत ने अपनी तमाम सीमाएं सील कर रखी हैं.
भारत के करीब 205 नागरिक पाकिस्तान में इसी तरह फंसे हैं, इसमें 105 कश्मीरी छात्र हैं. बाकी करीब 100 भारतीय नागरिक अलग-अलग वजहों से पाकिस्तान में थे. भारत पाकिस्तान के साथ इनकी वापसी को लेकर भी संपर्क में है. माना जा रहा है कि भारत की इस पहल के बाद अब पाकिस्तान भी वहां फंसे भारतीय नागरिकों को भारत भेजने की कवायद तेज कर सकता है.
VIDEO: जो कोरोना को पराजित कर चुके हैं आज हमें उनसे प्रेरणा लेनी है : PM मोदी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं