तमिलनाडु में 300 फीट गहरे खदान में फंसे 4 मजदूर, रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंचा चॉपर

अधिकारी ने कहा कि जिले के मुनीर पल्लम इलाके में स्थित 300 फीट गहरी खदान में मजदूर तब फंस गए, जब बोल्डर ऊपर से लुढ़क गए.

तमिलनाडु में 300 फीट गहरे खदान में फंसे 4 मजदूर, रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंचा चॉपर

रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंचा चॉपर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तिरुनेलवेली:

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिला स्थित 300 फीट गहरे खुले खदान में ट्रक सवार चार मजदूर फंस गए हैं. सभी वहां बीती रात से फंसे हुए हैं. पुलिस की मानें तो मजदूरों की संख्या छह थी. लेकिन अब तक दो लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. अधिकारी ने कहा कि जिले के मुनीर पल्लम इलाके में स्थित 300 फीट गहरी खदान में मजदूर तब फंस गए, जब बोल्डर ऊपर से लुढ़क गए. ऐसा होने की वजह से ट्रक फंस गया, जिस कारण वे ऊपर नहीं आ पा रहे हैं. 

रेस्क्यू के लिए मंगाया गया हेलीकॉप्टर 

दक्षिणी रेंज की आईजी असरा गर्ग ने एनडीटीवी को बताया कि शुरुआत में छह मजदूरों के फंसने की सूचना मिली थी. फायर ब्रिगेड की टीम ने दो लोगों को रेस्क्यू कर लिया है. साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच रही है. उन्होंने बताया कि लंबे आर्म्स वाले हेवी ड्यूटी क्रेन और पहाड़ों पर चढ़ने में माहिर लोगों को भी फायर ब्रिगेड और पुलिस की ओर से चलाए जा रहे रेस्क्यू के काम में लगाया गया है. वहीं, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए रविवार की सुबह हेलीकॉप्टर भी मंगाया गया है. 

कुछ और समय लग सकता है

रेक्स्यू टीम किन मुसीबतों का सामना कर रही के जाबव ने गर्ग ने कहा , "खदान की संरचना ऐसी है कि फंसे हुए सभी लोगों को बचाने में कुछ और समय लग सकता है. फिलहाल हमें इस बात की जानकारी नहीं है कि खदान में चार श्रमिकों के अलावा और लोग फंसे हैं या नहीं."

यह भी पढ़ें -

बीजेपी ने मानिक साहा को त्रिपुरा का मुख्यमंत्री बनाया, विधायक ने विरोध में तोड़ी कुर्सी, हंगामा

राजस्थान में भीषण गर्मी से जनजीवन बेहाल, धौलपुर में पारा 48.5 डिग्री सेल्सियस

Video: केंद्र सरकार ने गेहूं के निर्यात पर लगाई रोक, कहा- महंगाई कम करने के लिए किया फैसला

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com