विज्ञापन
This Article is From May 03, 2016

मालदा : बम डिफ्यूज करने के दौरान दो सीआईडी अधिकारियों की मौत

मालदा : बम डिफ्यूज करने के दौरान दो सीआईडी अधिकारियों की मौत
मालदा: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में बांग्लादेश सीमा के निकट एक गांव में बमों को निष्क्रिय करने के दौरान दो सीआईडी कर्मियों की मौत हो गई। राज्य में पांच मई को होने वाले अंतिम चरण के मतदान से पहले बम बनाने के दौरान विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

विशुद्धानंद मिश्रा और सुब्रत चौधरी की इलाज के लिए कोलकाता ले जाने के दौरान मौत हो गई। बम निरोधक दस्ते के अधिकारियों द्वारा देसी बमों को निष्क्रिय करने का प्रयास करने के दौरान दो बम फटने की घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

पुलिस अधीक्षक सैयद वकार रजा ने बताया कि इससे पहले दिन में वैष्णव नगर थाना अंतर्गत जौनपुर गांव में तड़के एक बजे के करीब गियासु शेख के घर में बम बनाने के दौरान विस्फोट हुआ।

एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य की माल्दा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मौत हो गई। मृतकों की पहचान कलाम शेख (35), सिमू शेख (28), सुरूप शेख (35) और आलम शेख (30) के तौर पर की गई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने खुद ही घटनास्थल का दौरा किया। स्थानीय गुंडे इसमें शामिल थे और गियासु फरार है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल, मालदा, बांग्लादेश, बम, सीआईडी, विस्फोट, बम डिफ्यूज, CID, Blast In Malda, West Bengal, Malda, Bomb Blast, Bangladesh, Bomb Difuse
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com