घटना के समय सभी लोग खेतों में काम कर घर की ओर लौट रहे थे. ( प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:
मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में बुधवार को तेज बारिश के बीच आसमान से बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से चार लड़कियों सहित 1 महिला की मौत हो गई है जबकि एक शख्स घायल हो गया. शाहपुरा थाने के प्रभारी अनिल कुमार पटेल ने बताया कि बुधवार की दोपहर को भिरोठी गांव में कुछ लोग खेत से अपने घरों को लौट रहे थे, तभी तेज बारिश शुरू हो गई और आसमान से बिजली गिरी, जिससे चपेट में छह लोग आ गए. इनमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल है.
पटेल के मुताबिक, मृतकों में चार लड़कियां और एक महिला है. ये सभी अलग-अलग परिवारों की हैं. मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पटेल के मुताबिक, मृतकों में चार लड़कियां और एक महिला है. ये सभी अलग-अलग परिवारों की हैं. मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं