
39 भारतीयों की मौत की जानकारी संसद में देने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कांग्रेस पर ओछी राजनीति का आरोप लगाया
उन्होंने कहा कि लोकसभा में हंगामे का बीड़ा सिंधिया को दिया गया था
यह भी पढ़ें: इराक में 39 भारतीयों की मौत: लोकसभा में सुषमा नहीं दे सकीं बयान, सुमित्रा महाजन बोलीं- हम राजनीति में संवेदनहीन हो गए
विदेश मंत्री ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव विषय पर कांग्रेस सदस्यों ने एक बार मांग नहीं की, ‘‘ लेकिन आज कौन सी बात थी कि इतने संवेदनशील विषय पर कांग्रेस इस तरह से शोर शराबा किया. ’’सुषमा ने कहा, ‘‘आज लोकसभा में कांग्रेस का व्यवहार ओछी राजनीति की सारी हदें पार कर गया. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्या मौत पर भी राजनीति करेंगे. इतनी बड़ी घटना .राज्यसभा में कह चुकी थी कि इराक में भारतीयों की मौत का समाचार लेकर आई हूं. हर बार कांग्रेस के सवाल पूछते थे, लेकिन आज जब यह दुखद जानकरी लेकर आई तब किसी को सुनने नहीं दिया. 5 मार्च से 19 मार्च तक संसद में अपने किये को कांग्रेस के लोग भूल गए . आज कौन सी बाध्यता थी.’’
यह भी पढ़ें: इराक में 39 भारतीयों की मौत: विदेशी मंत्रालय के संपर्क करने के बाद ही होगा भाई की मौत पर विश्वास
हंगामे के लिये कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि राज्यसभा में सब लोगों ने इस बारे में बयान को ध्यान से सुना था. जब कांग्रेस अध्यक्ष को लगा कि ये क्या हो गया, ऐसा शांतिपूर्ण कैसे हो गया, वे शांति से बोलकर चली गई, सरकार के सारे प्रयास और सारी बातें रिकार्ड हो गई. तब उन्होंने तय किया कि लोकसभा में ऐसा नही होने पाए . सुषमा ने कहा कि इसलिसे ज्योतिरादित्य सिंधिया को यह दायित्व दिया गया कि लोकसभा में शांति से ऐसा नहीं हो पाए. उन्होंने कहा कि वह भारी मन से यह दुखद समाचार देने लोकसभा गई थी और कांग्रेस के व्यवहार से उन्हें काफी दुख पहुंचा है.
यह भी पढ़ें: राज्यसभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का बयान- मोसुल में लापता 39 भारतीय को ISIS ने मारा
विदेश मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि मृतक भारतीय मूल रूप से कहां से हैं. उन्होंने बताया कि मृतकों में पंजाब के 24 लोग, हिमाचल के 4 लोग, बिहार के 6 लोग और बंगाल के 2 लोग शामिल हैं. उन्होंने यह भी बताया कि बिहार के एक नागरिक की पहचान अभी नहीं हो पाई है, लेकिन उसका नाम राजू यादव बताया.
इराक में मारे गए 39 भारतीयों की सूची
1 धरमेंद्र कुमार पंजाब
2 हरीश कुमार पंजाब
3 हरसिमरनजीत सिंह पंजाब
4 कंवलजीत सिंह पंजाब
5 मलकीत सिंह पंजाब
6 रंणजीत सिंह पंजाब
7 सोनू पंजाब
8 संदीप कुमार पंजाब
9 मनजिंदर सिंह पंजाब
10 गुरचरण सिंह पंजाब
11 बलवंत राय पंजाब
12 रूप लाल पंजाब
13 देविंदर सिंह पंजाब
14 कुलविंदर सिंह पंजाब
15 जतिंदर सिंह पंजाब
16 निशान सिंह पंजाब
17 गुरदीप सिंह पंजाब
18 कमलजीत सिंह पंजाब
19 गोबिंदर सिंह पंजाब
20 प्रीतपाल शर्मा पंजाब
21 सुखविंदर सिंह पंजाब
22 जसवीर सिंह पंजाब
23 परविंदर कुमार पंजाब
24 बलवीर चंद पंजाब
25 सुरजीत मैंका पंजाब
26 नंद लाल पंजाब
27 राकेश कुमार पंजाब
28 अमन कुमार हिमाचल प्रदेश
29 संदीप सिंह राणा हिमाचल प्रदेश
30 इंदरजीत हिमाचल प्रदेश
31 हेम राज हिमाचल प्रदेश
32 समर टीकदर पश्चिम बंगाल
33 खोखां सिकदर पश्चिम बंगाल
34 संतोष कुमार सिंह बिहार
35 विद्या भूषण तिवारी बिहार
36 अदालत सिंह बिहार
37 सुनील कुमार कुशवाहा बिहार
38 धर्मेंद्र कुमार बिहार
39 राजू कुमार यादव बिहार( सत्यापन किया जाना बाकी)
VIDEO: मोसुल में लापता 39 भारतीय को ISIS ने मारा: सुषमा स्वराज
उन्होंने बताया कि अपहृत भारतीयों को बदूश शहर ले जाए जाने के बारे में जानकारी उस कंपनी से मिली जहां ये भारतीय काम करते थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं