विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2015

यूपी : दसवीं बोर्ड की 30 हज़ार से ज़्यादा कॉपियां जलकर हुईं खाक़

यूपी : दसवीं बोर्ड की 30 हज़ार से ज़्यादा कॉपियां जलकर हुईं खाक़
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में यूपी बोर्ड के हालात का अंदाज़ा इससे ही लगाया जा सकता है कि औरैया में जांचने के लिए भेजी गईं 30 हज़ार से ज्यादा उत्तर पुस्तिकाएं जलकर खाक हो गई हैं।

बताया जा रहा है कि ये सभी कॉपियां दसवीं कक्षा यानी बोर्ड के छात्रों की थीं। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि ये आग कैसे लगी। इसके साथ ही प्रशासन की ओर से इस बात की भी जानकारी नहीं दी गई है कि क्या इन उत्तर पुस्तिकाओं की जांच हो गई थी या नहीं।

सूत्रों का कहना है कि यह आग गुरुवार रात लगी थी और संभावना जताई जा रही है कि किसी ने यह आग लगाई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, यूपी बोर्ड, 10वीं की परीक्षा, औरैया, उत्तर पुस्तिकाएं, यूपी, Uttar Pradesh, UP Board, Auraiya, 10th Board Examination, Answersheets
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com