विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2020

कोरोना से लड़ने के लिए विज्ञापन में 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के बदले मांगे गए 30 हजार करोड़, मामला दर्ज

नर्मदा जिले के केवडिया में स्थित ‘‘ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’’ की बिक्री के लिए एक ऑनलाइन विज्ञापन जारी करने को लेकर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

कोरोना से लड़ने के लिए विज्ञापन में 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के बदले मांगे गए 30 हजार करोड़, मामला दर्ज
यह सरदार पटेल का स्मारक है और प्रतिमा 182 मीटर ऊंची है.
राजपिपला:

नर्मदा जिले के केवडिया में स्थित ‘‘ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी'' की बिक्री के लिए एक ऑनलाइन विज्ञापन जारी करने को लेकर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कोरोनावायरस संकट से निपटने के लिए मेडिकल बुनियादी ढांचे और अस्पतालों पर होने वाले सरकारी खर्च को पूरा करने के लिए इस प्रतिमा की 30,000 करोड़ रुपये में बिक्री के लिए विज्ञापन जारी किया गया था.

यह सरदार पटेल का स्मारक है और प्रतिमा 182 मीटर ऊंची है.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में इसका उद्घाटन किया था. केवडिया पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने शनिवार को ओएलएक्स पर एक विज्ञापन दिया जिसमें उसने अस्पतालों और स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों को खरीदने के लिए ‘‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी'' को 30,000 करोड़ रुपये में बेचने की आवश्यकता जताई. 

इंस्पेक्टर पी टी चौधरी ने कहा कि एक अखबार में इसकी रिपोर्ट आने पर स्मारक के अधिकारियों को इसका पता चला और उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में विभिन्न कानूनों के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. बाद में विज्ञापन को वेबसाइट से हटा दिया गया. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com