नई दिल्ली:
जम्मू−कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा से घुसपैठ कर आए आतंकवादियों के खिलाफ मुठभेड़ के चौदहवें दिन एनडीटीवी की बात सीधे उन फौजियों से हुई है, जो इस ऑपरेशन में शामिल रहे हैं।
एनडीटीवी की ग्रुप एडिटर बरखा दत्त ने दो सैनिकों से मुलाकात की जिन्होंने साफ कहा कि उन्होंने 35−40 आतंकियों को भारतीय सरहद में दाखिल होते देखा था। ये सैनिक अभी घायल है और श्रीनगर के सैनिक अस्पताल में हैं।
खास बात यह है कि उनमें अब भी मोर्चे पर लौटने का हौसला बना हुआ है। 14 दिन की इस मुठभेड़ के बाद घुसपैठियों की धर−पकड़ का काम बिल्कुल आखिरी दौर में है और सेना बचे−खुचे लोगों की तलाशी ले रही है।
एनडीटीवी की ग्रुप एडिटर बरखा दत्त ने दो सैनिकों से मुलाकात की जिन्होंने साफ कहा कि उन्होंने 35−40 आतंकियों को भारतीय सरहद में दाखिल होते देखा था। ये सैनिक अभी घायल है और श्रीनगर के सैनिक अस्पताल में हैं।
खास बात यह है कि उनमें अब भी मोर्चे पर लौटने का हौसला बना हुआ है। 14 दिन की इस मुठभेड़ के बाद घुसपैठियों की धर−पकड़ का काम बिल्कुल आखिरी दौर में है और सेना बचे−खुचे लोगों की तलाशी ले रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जम्मू-कश्मीर, केरन सेक्टर पर हमला, भारतीय सेना, पाकिस्तान स्पेशल फोर्स, Jammu-Kashmir, Keran Sector Attack, Indian Army, Pakistan Special Force