देश की राजधानी की दिल्ली (Delhi) की सीमा से सटे हरियाणा (Haryana) राज्य के गुरुग्राम (Gurugram) में एक सीएनजी स्टेशन के तीन कर्मचारियों की हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक ये मामला शहर के सेक्टर 31 (Sector-31) स्थित एक सीएनजी पंप (cng pUMP) का बताया जा रहा है. जिस पंप पर ये हादसा घटा, वो दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे (Delhi- Gurugram Expressway)) पर मौजूद है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस (Police) का कहना है कि इस घटना को तकरीबन सुबह 3 बजे अंजाम दिया गया. इस वारदात के बाद से ही इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम (Post-mortem) के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. अब पुलिस (Haryana Police) इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
अब तक तीनों मृतकों की पहचान हो गई है. इनके नाम है, यूपी निवासी पुष्पेंद्र,भूपिंदर और नरेश. पुलिस (Police) ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी (CCTV) कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है. पुलिस को वारदात के पीछे लूट की वजह लगने का अंदेशा है. हालांकि इस मामले को अन्य एंगल से भी जांचा जा रहा है.
पुलिस को दो शव पंप प्रबंधक के कमरे में मिले, जबकि तीसरा बाहर मिला. धर्मेंद्र ने पीटीआई को बताया, "मैं तड़के एक फोन कॉल के लिए उठा. मैं सीएनजी पंप पर पहुंचा और अपने भाई भूपेंद्र को मृत पाया. मेरा भाई पंप ऑपरेटर था. "उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि उनके भाई की हत्या किसने की. पुलिस कर्मियों के साथ एक फोरेंसिक लैब टीम और एक डॉग स्क्वायड भी मौके का मुआयना करने पहुंची.
ये भी देखें: अनियंत्रित मोटरसाइकिल कमरे में घुसी, बाल-बाल बची महिला
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं