विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2011

राजा और कनिमोई को मिले जमानत : जसवंत

भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह ने कहा कि 2जी घोटाले में जेल में बंद डीएमके सांसदों कनिमोई और राजा के साथ-साथ अन्य आरोपियों को जमानत दे देनी चाहिए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में जेल में बंद द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के सांसदों कनिमोई और ए. राजा के साथ-साथ अन्य आरोपियों को जमानत दे देनी चाहिए। एक साक्षात्कार के दौरान सिंह ने पूछा, "उन्हें जेल में क्यों रहना चाहिए? वे किस तरह मामले में हस्तक्षेप कर रहे हैं? सिंह से यह पूछे जाने पर कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में कनिमोई, पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री राजा और दूरसंचार मंत्रालय के पूर्व नौकरशाहों सहित मुख्य आरोपियों को क्या जेल में नहीं रहना चाहिए। इस सवाल पर सिंह ने अपनी राय रखी। भाजपा नेता ने कहा, "मेरा मानना है कि यदि किसी पर आरोप लगा है और वह आरोप लूट, हत्या अथवा इस तरह की गम्भीर प्रकृति का नहीं है..और जब सुनवाई जारी है तब किसी को जेल में नहीं रखना चाहिए क्योंकि आप हमेशा जमानत देने से इनकार नहीं कर सकते।" सिंह ने कहा कि ये उनके निजी विचार हैं। उन्होंने हालांकि कहा कि वह नहीं सोचते हैं कि भाजपा चाहती है कि आरोपियों को स्थाई रूप से जेल में रखा जाए। उन्होंने कहा, "मैं व्यक्तिगत रूप से अपनी बात रख रहा हूं। मैं पार्टी की ओर से नहीं बोल रहा। मुझे नहीं लगता कि भाजपा ने 'उन्हें हमेशा जेल में रखने के लिए कहा है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजा, कनिमोई, जमानत, जसवंत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com